करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भारतीय रिजर्व बैंक और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय में जितने महिलाओं सहित नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है- तीन
• जिस राज्य सरकार ने COVID-19 में पति को खोने वाली महिलाओं की मदद करने के लिए “मिशन वात्सल्य” नामक एक विशेष मिशन लांच किया है- महाराष्ट्र
• वह देश जिसने हाल ही में स्वदेश में विकसित निर्देशित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम ‘फतह-1’ का सफल परीक्षण किया है- पाकिस्तान
• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शिशुओं के लिये न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है- आंध्र प्रदेश
• प्रतिवर्ग मील में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में जो शहर दुनिया में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है- दिल्ली
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में जिसे कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है- अजय कुमार
• राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कर्नाटक के बाद लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य जो बन गया है- मध्य प्रदेश
• जिस राज्य सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 104 किसानों व मजदूरों के स्वजनों को सरकारी नौकरियां देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- पंजाब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation