करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और इलाहाबाद बैंक आदि को सम्मलित किया गया है.
• अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस जिस दिन मनाया जाता है-11 अक्टूबर
• हाल ही में जिस देश की 3,000 से अधिक महिलाओं ने लगभग 40 साल में पहली बार स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखा- ईरान
• मध्य प्रदेश की सहरिया जनजाति नामक के खननकर्त्ताओं ने तपेदिक के बजाय जिसके इलाज के लिये सरकार से अपील की है- सिलिकोसिस
• हाल ही में जिस बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है- इलाहाबाद बैंक
• भारत की जिस महिला धाविका ने 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर महिला 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया- दुती चंद
• भारत की सबसे पहली महिला ग्रेजुएट (ऑनर्स) का नाम यह है जिनके लिए गूगल ने हाल ही में डूडल समर्पित किया है- कामिनी रॉय
• नासा ने हाल ही में जिस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए एक सैटेलाईट लॉन्च किया है- ICON
• फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान जिसे हासिल हुआ है- गौतम अडानी
• अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाले पहले व्यक्ति का नाम यह है जिनका हाल ही में निधन हो गया- एलेक्सी लियोनोव
• इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में जिस खिलाड़ी को हाल ही में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया- मिल्खा सिंह
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation