जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, जिस शहर में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत अपशिष्ट की खुले में डंपिंग (Dumping) और दहन (Burning) हैं- दिल्ली
• वह राज्य सरकार जिसने 9 साल की लड़की एलंगबाम वैलेंटिना को राज्य का ग्रीन एम्बेसडर नियुक्त किया है- मणिपुर
• हाल ही में जिस देश ने भारत के लिये कार्य-वीजा नियमों को आसान करने का आश्वासन दिया है- न्यूज़ीलैंड
• अमेरिका स्थित विश्व संसाधन संस्थान द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार जल संकट से सर्वाधिक ग्रसित विश्व के 17 देशों में भारत जिस स्थान पर है-13वें
• हाल ही में भारत और जिस देश ने खेल, संस्कृति तथा पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये है- चीन
• मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जिस आईआईटी में 'टेकएक्स' नाम की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया- आईआईटी दिल्ली
• दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए जो देश विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्क्रैप (Scrap) आयातक बन गया है- भारत
• भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy) का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- चंद्रिमा शाह
• केंद्र सरकार ने जितने प्रमुख मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के बाद ‘पीपुल्स प्लान’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है-16
• वैज्ञानिकों ने दुर्लभ पौधों की प्रजातियों की खोज की है जो प्रायद्वीपीय भारत तथा जिस देश के बंगाल की खाड़ी में उपस्थित द्वीपों से अतीत के महाद्वीपीय संबंधों को जोड़ने में मदद कर सकती है- श्रीलंका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation