करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 अक्टूबर 2019
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास और विश्व मानक दिवस-2019 आदि को सम्मलित किया गया है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास और विश्व मानक दिवस-2019 आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को हाल ही में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है- अभिजीत बनर्जी
• जिसे हाल ही में ट्यूनीशिया का राष्ट्रपति चुना गया है- कैस सैय्यद
• संस्कृति मंत्रालय द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 10वें संस्करण का उद्घाटन जिस राज्य में किया गया है- मध्य प्रदेश
• भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ का आयोजन मिज़ोरम में किया जायेगा- जापान
• विश्व मानक दिवस-2019 जिस दिन मनाया गया-14 अक्टूबर
• भारत के प्रथम अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले का आयोजन हाल ही में जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली
• आरबीआई ने मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 25,000 रुपये से बढ़ाकर जितने हजार रुपये कर दी है-40,000 रुपये
• अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर
• आईसीसी ने मैच टाई होने की स्थिति में बाउंड्री की अधिकतम संख्या की बजाए जिस नियम से विजेता चुने जाने की घोषणा की है- सुपर ओवर
• विश्व बैंक ने जिस दक्षिण एशियाई देश की जीडीपी वृद्धि दर 2019 में 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है- बांग्लादेश
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS