जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• हाल ही में भारत और स्लोवेनिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने हेतु जितने समझौतों पर हस्तााक्षर किये गये- सात
• भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच जिस स्थान पर 16 से 20 सितम्बर के दौरान त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया जायेगा- पोर्ट ब्लेयर
• दूरदर्शन की स्थापना के हाल ही में जितने वर्ष पूरे हुए हैं-60 वर्ष
• स्वच्छ कोयला अनुसन्धान व विकास के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन जिस स्थान पर किया गया है- IISC बेंगलुरू
• भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक जिसे नियुक्त किया गया हैं- विंग कमांडर अंजलि सिंह
• जिस सरकारी विभाग ने एक पोषण जागरुकता मुहिम शुरु की है जिसके तहत गुजरात के आणंद जिले में करीब 5000 स्कूली बच्चों को इस सप्ताह नि:शुल्क दूध मुहैया कराया जाएगा- राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
• हाल ही में भारतीय नौसेना और जिस देश की शाही नौसेना ने द्विपक्षीय सैन्याभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ में भाग लिया था- मलेशिया
• इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में फिल्म 'द लास्ट कलर' के लिए जिसे बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है- नीना गुप्ता
• अभियंता (Engineers) दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 सितंबर
• भारत की पाँच महिला पुलिस अधिकारियों को जिस देश में संयुक्त राष्ट्रे मिशन में उत्कृसष्टस सेवाओं हेतु सम्माानित किया गया है- दक्षिण सूडान
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation