जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• हाल ही में सोलोमन द्वीपसमूह ने जिस देश के साथ अपने राजनीतिक संबंधों की समाप्ति की घोषणा की है- ताइवान
• हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर ने अंतिम ODI खेलने के 12 साल बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- दिनेश मोंगिया
• EPFO ने 6 करोड़ खाताधारकों को वर्ष 2018-19 के लिए जितना प्रतिशत ब्याज दिए जाने की घोषणा की है-8.65%
• डीआरडीओ द्वारा सुखोई-30 विमान से हवा-से-हवा-में मार करने वाली जिस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- अस्त्र
• रेलवे मंत्रालय द्वारा अब तक जितनी रेलगाड़ियों को ‘हैड ऑन जेनरेशन टेक्नोआलॉजी’ (HOG) में परिवर्तित किया जा चुका है-342
• एशियाई विकास बैंक (ADB) के अध्यक्ष का नाम यह है जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- ताकेहिको नाकाओ
• भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने जिस राज्य में अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज की है- नागालैंड
• हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रथम सैन्यै चिकित्साा सम्मेदलन का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली
• वह राज्य जिसके पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को राज्य के गृह विभाग ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (Public Safety Act) के तहत हिरासत में लिया है- जम्मू-कश्मीर
• तेलंगाना विधानसभा ने नल्लामाला वनों में जिस रसायनिक तत्व के खनन रोकने हेतु प्रस्ताव पारित किया है- यूरेनियम
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation