करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारत और जिस देश के बीच भारी तनाव के चलते बंद की गई पोस्टल सेवाओं को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है- पाकिस्तान
• अखिल भारतीय बाघ अनुमान (All India Tiger Estimation) के चौथे चक्र के अनुसार, आंध्र प्रदेश और जिस राज्य में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है- तेलंगाना
• हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक में वर्ष 2040 तक सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता को 495 गीगावाट से बढ़ाकर जितने गीगावाट करने का अनुमान लगाया गया है-3142 गीगावाट
• पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के अनुसार, पिछले पांच दशकों में भारतीय तट पर समुद्र के जल स्तर में जितने सेमी की बढ़ोतरी हुई है-8.5 सेमी
• इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019 के लिए जिसे चुना गया है- डेविड एटनबरो
• हाल ही में जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2018’ रिपोर्ट के अनुसार जिस राज्य में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई है- तमिलनाडु
• IRCTC ने लग्जरी गोल्डन चैरियट ट्रेन के संचालन और प्रचार के लिए जिस राज्य के पर्यटन विभाग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- कर्नाटक
• हाल ही में जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2018’ रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जितना प्रतिशत वृद्धि हुई है-0.46 प्रतिशत
• जर्मनी ने हाल ही में जिस वर्ष तक जलवायु लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जलवायु संरक्षण अधिनियम (Climate Protection Act) पारित किया है-2030
• हाल ही में संपन्न वर्ल्ड पैरा एथेलटिक्स चैंपियनशिप-2019 में भारत जो स्थान पर रहा-24वें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation