करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य सरकार में आंतरिक पदों और सेवाओं में नियुक्तियों हेतु कापू समुदाय तथा अन्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (EWS) के लिये 10% आरक्षण की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश
• हाल ही में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने वर्ष 2022 तक 5 गीगावाट का मध्यकालिक लक्ष्य और वर्ष 2030 तक जितने गीगावाट का दीर्घकालिक लक्ष्य घोषित किया गया है-30 गीगावाट
• पेरू का नया राष्ट्रपति जिसे नियुक्त किया गया है- पेड्रो कैस्टिलो
• हाल ही में जिस देश ने क्यूबा में ‘हाई एल्टीट्यूड बैलून’ के माध्यम से लोगों तक इंटरनेट के प्रसार की योजना बनाई है- अमेरिका
• डीआरडीओ ने सतह से सतह पर मार करने वाली जिस नयी पीढ़ी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- आकाश
• अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने साल 2032 में होने वाले ओलम्पिक की मेजबानी के लिए जिस शहर को चुना है- ब्रिसबेन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘बाल सेवा योजना’ का शुभारंभ किया- उत्तर प्रदेश
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस योजना को वर्ष 2025 तक बढ़ा दिया है- स्टैंड अप इंडिया योजना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation