करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के अनुसार, 2021 के लिए वैश्विक विकास दर लगभग जितने प्रतिशत रहेगी-6 प्रतिशत
• वह देश जिसने 20 जुलाई 2021 को दक्षिणी प्रशिक्षण रेंज, कपुस्टिन यार (Kapustin Yar) से अपनी नई एस-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- रूस
• केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर जितने फीसदी कर दी है-74 फीसदी
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेशलिटी स्टील के लिए जितने करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है-6,322 करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस केंद्रशासित प्रदेश में 750 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी प्रदान कर दी है- लद्दाख
• राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जुलाई
• भारत की युवा पहलवान तनु ने जितने किलो भारवर्ग में कैडेट विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है-43 किलो भारवर्ग
• हाल ही में जिस देश ने ‘स्पेस राइस’ की अपनी पहली फसल की कटाई की है- चीन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation