करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आयात-निर्यात बैंक और सागरमाथा संवाद फोरम आदि को सम्मलित किया गया है.
• वह देश जिसने इतिहास में पहली बार आधिकारिक तौर पर अपने नागरिकों को सऊदी अरब जाने के लिए अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं- इज़रायल
• हाल ही में भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम बैंक) ने जिस देश के लिए 35.8 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की- सूरीनाम
• केंद्रीय इस्पात मंत्री ने अपने कर्मचारियों की स्वैच्छिक परोपकारी गतिविधियों (Voluntary Philanthropist Activities) को बढ़ावा देने हेतु जिस पोर्टल की शुरुआत की है- सर्विस पोर्टल
• हाल ही में जिस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले सागरमाथा संवाद फोरम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है- नेपाल
• हाल ही में रूस और जिस देश के बीच नई दिल्ली में गंगा-वोल्गा वार्ता का आयोजन किया गया- भारत
• जिस अभिनेत्री को हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है- कंगना रानौत
• जिस एयरलाइन्स में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचे जाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है- एयर इंडिया
• राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 जनवरी
• हाल ही में जिस महान NBA खिलाड़ी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई- कोबी ब्रायंट
• भारत ने हाल ही में जिस देश को 30,000 से अधिक मीज़ल्स और रूबेला वैक्सीन डोज़ की आपूर्ति की- मालदीव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation