जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –किसान कल्याण मंत्रालय और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस राजनयिक को संयुक्त राष्ट्र में अपने स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है?
a. टी एस तिरुमूर्ति
b. राहुल सचदेवा
c. निर्मल त्यागी
d. मोहन लाल
2.हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत मृदा पोषक तत्त्व प्रबंधन के लिये किस जागरूकता अभियान के माध्यम से कृषक आंदोलन का आह्वान किया गया है?
a. मिशन मृदा
b. मिशन पोषक
c. मिशन मोड
d. मिशन कल्याण
3.हाल ही में किस संस्था द्वारा प्रकाशित ‘लॉस्ट एट होम’ (Lost at Home) रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में लगभग 33 मिलियन लोगों का आंतरिक रूप से विस्थापन हुआ है?
a. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
b. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष
c. खाद्य एवं कृषि संगठन
d. विश्व बैंक
4.हाल ही में अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने फोर्ब्स इंडिया बिलियनयर्स लिस्ट 2020 जारी की है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर कौन है?
a. साइरस पूनावाला
b. गौतम अडानी
c. सुनील मित्तल
d. मुकेश अंबानी
5.संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने राष्ट्रीय सद्भावना दूत के रूप में किस अभिनेत्री का कार्यकाल दो साल और बढ़ा दिया है?
a. दीया मिर्जा
b. श्रद्धा कपूर
c. परिणीति चोपड़ा
d. तापसी पन्नू
6.हाल ही में किसने श्रम ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया?
a. मोहन त्यागी
b. डीपीएस नेगी
c. राहुल राय
d. अजय सचदेवा
7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘आयुष कवच’ नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसे आयुष मंत्रालय विकसित किया गया है?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखंड
8.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि सरकार अगले कितने वर्षों में राजमार्गों के निर्माण पर 15 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है?
a. सात
b. आठ
c. पांच
d. दो
9.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा में कितने पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
a. 8,304
b. 7,304
c. 9,304
d. 5,304
10.केंद्र सरकार के अनुसार, विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए किस मिशन के तहत 7 से 13 मई के दौरान 64 उड़ानें संचालित की जायेंगी?
a. नमस्ते भारत मिशन
b. वंदे भारत मिशन
c. एकजुट भारत मिशन
d. कल्याण भारत मिशन
उत्तर-
1.a. टी एस तिरुमूर्ति
स्थायी मिशन वह राजनयिक मिशन है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के प्रत्येक सदस्य राज्य द्वारा अपना एक स्थायी प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र में नियुक्त किया जाता है. इस स्थायी प्रतिनिधि को ‘संयुक्त राष्ट्र का राजदूत’ भी कहा जाता है. वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्र में अवर सचिव जनरल और सहायक महासचिव के वरिष्ठ पदों पर आठ भारतीय नियुक्त हैं. ये साल 1985 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. टी एस तिरुमूर्ति की नियुक्ति सैयद अकबरुद्दीन के स्थान पर की गई है. वर्तमान समय में ये विदेश मंत्रालय में सचिव के तौर पर कार्यरत हैं.
2.c. मिशन मोड
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जैव एवं जैविक उर्वरकों के बढ़ते उपयोग और रासायनिक उर्वरकों के कम से कम इस्तेमाल के लिये मिशन मोड में जागरूकता अभियान शुरू करने का आवाहन किया गया है. मिशन के लिये जारी दिशा-निर्देशों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सिफारिशों के आधार पर निर्धारित किया जायेगा. साल 2020-21 के दौरान इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस देश के सभी ज़िलों को कवर करते हुए 1 लाख से अधिक गाँवों के किसानों को जागरुक करने पर होगा.
3.b. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा प्रकाशित ‘लॉस्ट एट होम’ (Lost at Home) रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में लगभग 33 मिलियन लोगों का आंतरिक रूप से विस्थापन हुआ है. विस्थापित लोगों में 12 मिलियन बच्चे थे. इनमें से लगभग 3 मिलियन बच्चों का विस्थापन संघर्ष और हिंसा के कारण जबकि 2 मिलियन का विस्थापन प्राकृतिक आपदाओं के कारण देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में भारत में प्राकृतिक आपदाओं, संघर्ष और हिंसा के कारण 5 मिलियन से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं. वर्ष 2019 में भारत में आंतरिक रूप से सर्वाधिक विस्थापन हुआ है। भारत के बाद क्रमश: फिलीपींस, बांग्लादेश और चीन का स्थान है.
4.d. मुकेश अंबानी
इस सूची में रिलायंस इंडिया के चेयरमैन मुकेश अंबानी 36.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है और वे मौजूदा समय में भारत के सर्वाधिक अमीर व्यक्ति हैं. हालाँकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में बीते वर्ष के मुकाबले 13.2 बिलियन डॉलर की कमी आई है, किंतु इसके बावजूद भी वे पहले स्थान पर मौजूद हैं. वहीं स्टॉक मार्केट में गिरावट के बावजूद भारतीय व्यवसायी राधाकिशन दमानी 13.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
5.a. दीया मिर्जा
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की सद्भावना दूत बॉलीवुड एक्ट्रेस-निर्माता दीया मिर्जा का कार्यकाल और बढ़ा दिया गया है. दीया मिर्जा अब साल 2022 के अंत तक इस पद को संभाले रहेंगी. दीया मिर्जा सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत भी हैं. उनका कहना है कि कार्यकाल का बढ़ना पर्यावरण के लिए बदलती चीजों की दिशा काम करने के लिए एक मौका मिलने जैसा है.
6.b. डीपीएस नेगी
भारतीय अर्थ सेवा के अधिकारी डीपीएस नेगी ने हाल ही में श्रम ब्यूरो के महानिदेशक का पदभार संभाला. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत काम करने वाला यह ब्यूरो श्रमिकों, रोजगार और खुदरा मुद्रास्फीति से संबंधित आंकड़े जुटाने और उनके विश्लेषण का काम करता है. महानिदेशक के अलावा नेगी मंत्रालय के वरिष्ठ श्रम एवं रोजगार सलाहकार भी होंगे. नेगी 1985 बैच के भारतीय अर्थ सेवा अधिकारी हैं.
7.a. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘आयुष कवच’ एप लॉन्च किया है. कोरोना की महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे बनाया गया है. राज्यक के आयुष विभाग ने इसे तैयार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एप को लॉन्चस करते हुए बताया कि यह एप आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियों और चिकित्सा पद्धति पर आधारित है. यह एप्लीकेशन कोविड-19 से लड़ने की प्रक्रिया में प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने हेतु स्वास्थ्य उपचार और उपाय प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
8.d. दो
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि वाहन कबाड़ नीति को भी जल्द ही अंतिम रूप दिया जायेगा. उन्होंने सदस्यों को कारोबार में नकदी बढ़ाने पर ध्यान देने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि उद्योग को इनोवेशन, तकनीकी और कौशल विकास पर फोकस करना चाहिए, ताकि वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके. नितिन गडकरी ने लॉकडाउन के कारण देश भर में बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जल्द ही शुरू करने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नियमित संपर्क में हैं, जो कोरोना कोविड-19 महामारी के इन कठिन दिनों के दौरान अर्थव्यवस्था (economy) के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.
9.c. 9,304
रक्षा मंत्रालय द्वारा यह फैसला लेफ्टिनेंट जनरल डीबी की सिफारिशों के अनुरूप लिया गया है. लेफ्टिनेंट जर्नल शेखटकर की समिति ने सशस्त्र बलों की युद्ध क्षमता और असंतुलित रक्षा व्यय को संतुलित करने के उपाय का सुझाव देते हुए यह प्रस्ताव रखा था. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमईएस के इंजीनियर-इन-चीफ के प्रस्ताव के आधार पर समिति द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार, मूल और औद्योगिक कर्मचारियों के कुल 13,157 रिक्त पदों में से एमईएस में 9,304 पदों को समाप्त करने की मंजूरी दी गई है.
10.b. वंदे भारत मिशन
भारत सरकार ने कोरोना संकट के कारण विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन ((Vande Bharat Mission) की शुरुआत की है. इसके लिए एयर इंडिया और उसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस 12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को वापस लाने के लिए 64 उड़ानों का संचालन करेगी. दोनों कंपनियां वंदे भारत मिशन के तहत काम करेंगी. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे आने वाले यात्रियों को पहुंचने की तारीख से 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा जिसके लिए उन्हें स्वयं भुगतान करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation