जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
भारत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध जीती लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज
भारत ने हाल ही में जमैका में खेले गए दो टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 257 रन से हरा दिया. भारतीय टीम ने इसी के साथ वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को लगातार चार टेस्ट मैच हराए.
भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2013 से साल 2016 के बीच वेस्टइंडीज को लगातार तीन टेस्ट हराए थे. भारत की यह लगातार वेस्टइंडीज के विरुद्ध आठवीं टेस्ट सीरीज जीत है. साल 2002 के बाद से ही भारतीय टीम के विरुद्ध वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हुआ है.
ब्राजील राष्ट्रपति अमेजन शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अमेजन ‘वर्षावन’ में लगी आग पर होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने यह फैसला अगले सप्ताह होने वाली सर्जरी से पहले डॉक्टर की सलाह पर लिया है. राष्ट्रपति की अमेजन में पेड़ों की कटाई का समर्थन करने तथा वर्षावन में लगी आग पर देर से प्रतिक्रिया देने हेतु व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है.
अमेजन के वर्षावन में 13 अगस्त 2019 से लगी आग लगातार बढ़कर भयावह रूप लेती जा रही है. विश्व मौसम संगठन के हिसाब से इस आग के वजह से वातावरण में कार्बन मोनोऑक्साइड फैलेगी. नासा भी चेतावनी दे रहा है कि इससे पीढ़ियों से जमीन में दबे कार्बन (carbon) भंडार बाहर आ सकते हैं.
बेकार बर्तनों के पुनः उपयोग हेतु वाराणसी में ‘टेराकोटा ग्राइंडर’ लॉन्च
खादी व ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने वाराणसी के सेवा पुरी में पहला टेराकोटा ग्राइंडर लॉन्च किया है. यह मशीन बेकार और टूटे बर्तनों का पाउडर बनाएगी जिसका बर्तन निर्माण में पुनः उपयोग किया जा सकेगा. इस टेराकोटा ग्राइंडर के माध्यम से बेकार तथा टूटे-फूटे बर्तनों का पाउडर बनाने का कार्य तेजी से होगा.
इससे गांवों में रोजगार के अवसर भी सृजत होंगे. इस ग्राइंडर को केवीआईसी के चेयरमैन ने डिजाइन किया है. इसका निर्माण राजकोट की एक इंजीनियरिंग इकाई ने किया है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत केवीआईसी ने जयपुर में प्लास्टिक मिश्रित कागज का निर्माण प्रारंभ किया है. इस परियोजना के तहत प्लास्टिक का संग्रह किया जाता है.
ISSF विश्व कप: शूटर मनु और सौरभ ने जीते स्वर्ण
भारतीय युवा मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने शानदार वापसी करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है. इस जीत के साथ भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल / पिस्टल) में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है. भारत के ही अभिषेक वर्मा तथा यशस्विनी देसवाल ने रजत पदक जीता है.
भारत साल 2019 के आईएसएसएफ विश्व कप के सभी चार चरण में शीर्ष पर रहा, जिसमें जूनियर विश्व कप शामिल है. भारत ने कुल 9 में से 5 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में विश्व की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने मिश्रित एयर राइफल में चौथा स्वर्ण पदक जीता था.
यूएनसीसीडी कॉप-14 सम्मेलन शुरु हुआ
संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के तहत 12 दिवसीय 14वां कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (कॉप-14) इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में शुरु हुआ. यूएनसीसीडी भूमि के अच्छे रखरखाव पर एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है. यह समावेशी भूमि प्रबंधन के तहत पर्याप्त खाद्यान, जल और ऊर्जा सुनिश्चित करने में लोगों, समुदायों और देशों की मदद करता है.
इस सम्मलेन में 197 देशों के करीब 7200 प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रतिनिधियों में मंत्री, सरकार के प्रतिनिधि, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, वैज्ञानिक, महिलाएं तथा युवा शामिल हैं. सम्मेलन में करीब 30 निर्णय लिए जाएंगे. इन निर्णयों से पूरी विश्व में भूमि के उपयोग की नीतियों को मजबूत बनाया जाएगा तथा साथ ही सूखे, धूल की आंधी, रेत से होने वाले खतरों से भी निपटने में सहायता मिलेगी.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation