प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज संयुक्त राष्ट्र , भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तथा गृहमंत्री अमित शाह से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत ने आतंकी संगठनों से निपटने हेतु संयुक्त राष्ट्र से मांगा सहयोग
भारत ने आतंकी संगठनों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठित आपराधिक नेटवर्कों के बीच की ताल-मेल से निपटने हेतु संयुक्त राष्ट्र और वित्तीय कार्रवाई कार्यबल जैसे संगठनों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की बात कही है. ये संगठित आपराधिक समूह आतंकी संगठनों को सीमापार होने वाली आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु वित्तीय मदद देते हैं.
फ्रांस में साल 1989 में वित्तीय कार्रवाई कार्यबल का गठन किया गया था. यह गठन जी7 समूह के देशों द्वारा किया गया था. इसका मुख्य काम आतंकी फंडिंग पर कड़ी नजर रखना है.
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मुरलीधरन की बराबरी की
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टेस्ट करियर में अपने 350 विकेट पूरा कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने मात्र 66 मैच में इस आंकड़े को छू लिया है. वे सबसे कम टेस्ट में 350 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये है.
इससे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुरलीधरन ने भी इतने ही टेस्ट में 350 विकेट पूरे किए थे. यह उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विशाखापट्टन टेस्ट में हासिल की. रविचंद्रन अश्विन ने मैच की पहली पारी में 145 रन देकर सात विकेट लिए, जबकि उन्हें दूसरी पारी में एक विकेट मिला.
साल 2021 तक आइजोल को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा: गृहमंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आइजोल में कहा कि साल 2021 तक आइजोल को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जोड़ा जायेगा. गृह मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिजोरम में करीब 23 हजार लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिये गये हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि मिजोरम में करीब 21 हजार लोगों को घर दिये गये हैं. उन्होंने कहा की मिजोरम में 1700 किलोमीटर राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. वहीं करीब 40 करोड़ की लागत से आइजोल में नया अस्पताल बनाने का काम भी किया जा रहा है.
केंद्र सरकार ने एसपीजी की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी की
केंद्र सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले लोगों हेतु नया दिशा-निर्देश जारी किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने कहा है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा पर जायेगें, तब उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे.
केंद्र सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश में एसपीजी की सुरक्षा पाने वाले के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. यह विशेष सुरक्षा पाने वाले के साथ एसपीजी के सुरक्षाकर्मी हमेशा मौजूद रहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation