प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज भारतीय सेना के नए अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे और कनाडाई पॉप गायक जस्टिन बीबर से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
जसबिंदर बिलन ने ब्रिटेन का प्रसिद्ध बाल साहित्य पुरस्कार जीता
भारतीय मूल की लेखिका जसबिन्दर बिलान को उनके पहले उपन्यास ‘आशा एंड द स्प्रिट बर्ड’ के लिए ब्रिटेन का प्रसिद्ध बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. लेखिका ने इस उपन्यास में हिमालय पर्वत के परिप्रेक्ष्य में अपने बचपन की जीवनगाथा प्रस्तुत की है.
उन्हें इस पुस्तक के लिए पुरस्कार के रूप में पांच हजार पौंड की रकम दी जायेगी. यह प्रतियोगिता ब्रिटेन तथा आयरलैंड में रहने वाले लेखकों के लिए था. यह उपन्यास नौ साल या उससे अधिक उम्र के पाठकों के लिए है.
आईसीएआर ने ‘कृषक नवोन्मेष कोष’ की स्थापना करने की घोषणा की
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने हाल ही कृषि में वैज्ञानिक नवाचारों को बढ़ावा देने तथा कृषि को तकनीकी से जोड़ने हेतु एक ‘कृषक नवोन्मेष कोष’ की स्थापना करने की घोषणा की है. इस कोष की स्थापना अगले वित्त वर्ष तक की जायेगी. यह घोषणा किसान विज्ञान कांग्रेस के दौरान की गयी.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की स्थापना 15 जुलाई 1929 को की गयी थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. यह एक स्वायत्त संस्था है. इस संस्था का प्रमुख कार्य भारत में शिक्षा अनुसंधान तथा शिक्षा के लिए समन्वय स्थापित करना है.
जस्टिन बीबर एक खतरनाक संक्रामक बीमारी से जूझ रही है
कनाडाई पॉप गायक जस्टिन बीबर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह 'लाइम डिजीज' से जूझ रहे हैं. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि उन्हें पिछले कुछ समय से इस पुराने संक्रमण का पता चला है.
लाइम एक संक्रामक बीमारी है. यह बीमारी ब्लैकलेग्ड टिक के काटने से होती है. यह टिक भेड़ और कुत्ते जैसे कई जानवरों में पाए जाते हैं. शुरुआत में इस बीमारी के लक्षणों का पता नहीं चलता है. जो लक्षण दिखाई भी देते हैं वे बिल्कुल डिप्रेशन की अवस्था के लक्षण होते हैं. इसीलिए यह बीमारी और भी खतरनाक है.
सेना प्रमुख बनते ही पहली बार सियाचिन पहुंचे मनोज मुकुंद नरवणे
भारतीय सेना के नए अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे लद्दाख के सियाचिन के दौरे पर हैं. पदभार संभालने के बाद सेना प्रमुख नरवणे का यह पहला दौरा है. उन्होंने सियाचिन पहुंचकर युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने साथ ही जवानों से मिलकर सुरक्षा मसलों पर जानकारी ली.
जनरल नरवणे देश के 28वें सेना प्रमुख हैं. उन्होंने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया है. जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है. सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है. सेना अध्यक्ष जनरल नरवणे ने कहा कि हम जानते हैं कि यहां प्रत्येक इंसान बहुत कठिन स्थिति, दुर्गम इलाके तथा बर्फीले मौसम की चपेट में है.
16 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर पहुंचे
जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद भारत में 16 देशों के राजनयिक मौजूदा स्थिति का मुआयना करने श्रीनगर पहुंचे. भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. दिल्ली में रहने वाले ये राजनयिक विशेष विमान में श्रीनगर के तकनीकी हवाई-अड्डे पर पहुंचे. वहां नवगठित केंद्र शाषित प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
राजनयिकों के इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के अतिरिक्त बांग्लादेश, वियतनाम, नोर्वे,मालद्वीप, दक्षिण कोरिया, मोरक्को तथा नाइजीरिया के राजनयिक भी शामिल हैं. इससे पहले अक्टूबर 2019 में यूरोपीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation