डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 10 सितंबर 2019

Sep 10, 2019, 19:00 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Daily current affairs Digest in hindi
Daily current affairs Digest in hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उर्मिला ने कहा कि मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं बड़े लक्ष्य को हासिल करने हेतु हैं. उर्मिला मातोंडकर 27 मार्च 2019 को कांग्रेस में शामिल हुई थीं. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने उन्हें उत्तर मुंबई से अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गोपाल शेट्टी से चुनाव हार गई थीं.

उर्मिला ने कांग्रेस में शामिल होते समय कहा था कि राजनीति में वे ग्लैमर की वजह से नहीं आई हैं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में शामिल हुई हैं. उर्मिला मातोंडकर का जन्म 04 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. उनकी 'कलयुग' (साल 1981) पहली हिंदी फिल्म थी. उर्मिला ने साल 1983 में फिल्म 'मासूम' से चाइल्ड कलाकार के रुप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

एयर इंडिया अपने यात्रियों हेतु नमस्कार सेवा नामक एक योजना शुरू की

एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिए नमस्कार सेवा नामक एक योजना शुरू की है. इस सेवा के माध्यम से एक एयरलाइन कर्मचारी हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार से लेकर यात्रियों की विमान की सीट तक पहुँचने में सहायता करेगी. इससे पहले ऐसी सेवा सिर्फ एयरइंडिया के बिज़नेस क्लास के यात्रियों के लिये उपलब्ध थी, लेकिन अब यह सभी के लिये उपलब्ध होगी.

यह सेवा 22 सितंबर से शुरू हो रही है. नमस्कार सेवा के तहत यात्रियों से मामूली शुल्क ली जायेगी. यह सेवा योजना विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी. दिल्ली एयरपोर्ट के बाद एयर इंडिया नमस्कार सेवा को देश के अन्य मेट्रो एयरपोर्ट जैसे मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू में भी शुरू करेगी.

एडीबी महाराष्‍ट्र की ग्रामीण सड़कों हेतु 20 करोड़ डॉलर का ऋण देगा

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) महाराष्ट्र की ग्रामीण सड़कों को पक्का कर राज्य में संपर्क ढाँचा और अच्छा बनाने के लिए 20 करोड़ डॉलर का ऋण देगा. एडीबी और केंद्र सरकार ने इस आशय के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं. इस समझौते का मुख्य उद्देश्‍य महाराष्‍ट्र के 34 जिलों की ग्रामीण सड़कों को पक्‍की सड़कों में परिवर्तित करना है. इससे सड़क सुरक्षा तथा बाजारों एवं सेवाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क ढाँचा और बेहतर हो सकेगा.

इस परियोजना से 2,100 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का उन्‍नयन होगा. इससे ग्रामीण समुदायों का कृषि उत्‍पादन के बड़े क्षेत्रों तथा सामाजिक-आर्थिक केन्‍द्रों के साथ संपर्क और अच्छा होगा. परियोजना के अंतर्गत पाँच साल का रखरखाव भी शामिल है. इस परियोजना के तहत ग्रामीण आजीविका हेतु अवसरों के सृजन तथा गरीबी को समाप्‍त करने में सहायता मिलेगी.

मीराबाई चानू भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में भारत की सात सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी

पूर्व चैम्पियन मीराबाई चानू थाईलैंड में 18 सितंबर से 27 सितंबर 2019 तक होने वाली भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में भारत की सात सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी. विश्व चैम्पियनशिप टोक्यो ओलंपिक साल 2020 के लिए क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है. थाईलैंड में अभ्यास कर रही टीम में चार महिलाएं एवं तीन पुरुष हैं.

मीराबाई चानू एक भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी हैं. वे साल 2014 से नियमित रूप से 48 किग्रा श्रेणी की अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रहीं हैं. मीराबाई चानू ने विश्व चैम्पियनशिप और राष्ट्रमण्डल खेलों में पदक जीते हैं. उन्हें खेल के क्षेत्र में योगदान हेतु पद्म श्री पुरस्कार भी मिल चुका है.

किरोन पोलार्ड को चुना गया वेस्टइंडीज टीम का कप्तान

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए जेसन होल्डर को वनडे और कार्लोस ब्रेथवेट को टी-20 की कप्तानी से हटाकर किरोन पोलार्ड को दोनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया है. किरोन पोलार्ड अब वनडे और टी-20 दोनों में टीम की कमाल संभालेंगे. पोलार्ड ने अपना आखिरी वनडे साल 2016 में खेला था. वे विश्व कप-2019 में वेस्टइंडीज के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे.

किरोन पोलार्ड ने अब तक 101 वनडे में तीन शतकों और नौ अर्द्धशतकों के साथ 25.71 की औसत से 2,289 रन बनाए हैं. वन-डे में उनके नाम 50 विकेट दर्ज हैं. वहीं, उन्होंने टी-20 अतरराष्ट्रीय में 62 मैचों में 21.50 की औसत से 903 रन बनाए हैं और 23 विकेट भी झटके हैं. उन्होंने हाल ही में भारत के विरुद्ध खेली गई टी-20 सीरीज में टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News