डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 11 दिसंबर 2019

Dec 11, 2019, 19:00 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज एशियाई विकास बैंक और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily current affairs Digest
Daily current affairs Digest

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज एशियाई विकास बैंक और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

एडीबी पाकिस्तान को देगा 1.3 अरब डॉलर का कर्ज

पाकिस्तान ने 09 दिसंबर 2019 को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 1.3 अरब डॉलर के ऋण को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस ऋण का उद्देश्य नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सार्वजनिक वित्त की स्थिति को मजबूत करना तथा धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देना है.

इस समझौता से सार्वजनिक वित्त की स्थिति मजबूत बनाने तथा आर्थिक परिदृश्य को बेहतर करने में सहायता मिलेगी. इस समय पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार में कमी तथा आर्थिक वृद्धि में नरमी के वजह से गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है.

एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.1 फीसदी किया

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में वित्त वर्ष 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.5 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी कर दिया है. एडीबी ने सितंबर में भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2019-20 के लिये 6.5 फीसदी और उसके बाद 7.2 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया था.

खराब फसल से ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल स्थिति तथा रोजगार की धीमी वृद्धि दर ने उपभोग को प्रभावित किया है. इसके वजह से वृद्धि दर के अनुमान को घटाया गया है. एडीबी के अनुसार, अनुकूल नीतियों के वजह से आर्थिक वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में मजबूत होकर 6.5 फीसदी पर पहुंच जाने का अनुमान है.

सुनील शेट्टी NADA के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. नाडा के अनुसार, सुनील शेट्टी का सेलिब्रिटी स्टेटस खेलों से डोपिंग खत्म करने में मददगार साबित होगा. इस साल 150 से अधिक खिलाड़ी डोप परीक्षण में नाकाम रहे.

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने साल 2019 के शुरू में नाडा प्रयोगशाला को निलंबित कर दिया था. अब नाडा जो भी नमूने एकत्रित करता है उनका भारत से बाहर परीक्षण किया जाएगा. सुनील शेट्टी हिन्दी के साथ-साथ मलयालम, तमिल एवं अंग्रेजी भाषा के फिल्मों में भी काम किया है.

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 11 दिसंबर को मनाया गया

विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 11 दिसंबर 2019 को मनाया गया. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पर्वतीय क्षेत्र के सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालना है.

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2019 का थीम "Mountains matter for Youth" है. अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस पहली बार 11 दिसंबर 2003 को मनाया गया था. प्रत्येक साल यह एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है.

13वें दक्षिण एशियाई खेलों का समापन, भारत पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार

नेपाल में खेले गये 13वें एशियाई खेलों में भारत ने सबसे अधिक 312 पदक जीते है. इस पदक में 173 स्वर्ण पदक, 93 रजत पदक तथा 44 कांस्य पदक शामिल है. नेपाल 206 पदक के साथ दूसरे स्थान पर और श्रीलंका 251 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

भारत ने गुवाहाटी और शिलांग में आयोजित हुए इन खेलों के साल 2016 में कुल 309 पदक हासिल किये थे. इसमें 189 स्वर्ण पदक थे. हालांकि, इस बार स्वर्ण पदकों की संख्या पिछली बार से 15 कम है. यह एक द्विवार्षिक खेल प्रतिस्पर्धा है. इसका आयोजन दक्षिण एशिया में किया जाता है. इन खेलों का आयोजन साल 1983 से किया जा रहा है.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News