प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज विश्व तीरंदाजी और आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
विश्व तीरंदाजी ने एएआई चुनाव हेतु पर्यवेक्षक किया नियुक्त
विश्व तीरंदाजी ने हाल ही में भारतीय महासंघ पर से सशर्त निलंबन हटाने की दशा में कदम उठाते हुए दिल्ली में होने वाले चुनाव हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. विश्व तीरंदाजी ने अपने उपाध्यक्ष काजी रजीबुद्दीन अहमद चापोल को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजने का फैसला किया है.
विश्व तीरंदाजी के महासचिव टाम डायलेन ने ट्रांजिटरी कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद को लिखे पत्र में कहा कि उनकी रिपोर्ट के आधार पर विश्व तीरंदाजी की कार्यकारी समिति अगले कदम पर फैसला लेगा.
निर्भया केस: दया याचिका के कारण 22 जनवरी को नहीं दी जा सकती दोषियों को फांसी
दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी 2020 को हाईकोर्ट को बताया कि साल 2012 के निर्भया केस के दोषियों में से एक ने दया याचिका दायर की है, इसलिए दोषियों की फांसी 22 जनवरी को नहीं हो सकती. तिहाड़ जेल की ओर से पेश हुए एक वकील ने कहा कि दया याचिका खारिज होने के 14 दिनों के बाद ही फांसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 07 जनवरी 2020 को निर्भया केस में बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने निर्भया केस के सभी दोषियों का ‘डेथ वारंट’ जारी कर दिया था. चारों दोषियों विनय शर्मा, मुकेश सिंह, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को 22 जनवरी को तिहाड़ जेल में सुबह सात बजे फांसी देना है.
पीएमसी बैंक घोटाला: बंबई हाईकोर्ट ने एचडीआईएल की संपत्तियां बेचने हेतु बनाई समिति
बंबई हाईकोर्ट ने हाल ही में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में संलिप्त हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) की संपत्तियों की बिक्री हेतु एक तीन सदस्यीय समिति बनाई है. यह कदम एचडीआईएल से बैंक का धन तेजी से वसूल करने हेतु उठाया गया है.
समिति के प्रमुख हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस. राधाकृष्णन होंगे. एचडीआईएल के प्रवर्तकों राकेश एवं सारंग वधावन ने जांच एजेंसियों से अपनी संपत्तियां बेचकर बैंक का ऋण चुकाने का अनुरोध किया था. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 30 अप्रैल रखी है तथा तब तक इस मामले में प्रगति रिपोर्ट मांगी है.
आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने सीआरपीएफ के महानिदेशक का पदभार संभाला
आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने 15 जनवरी 2020 को दुनिया के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के नए महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है. उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी को 13 जनवरी 2020 को सीआरपीएफ के नए प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था.
आईपीएस अधिकारी माहेश्वरी इससे पहले तक गृह मंत्रालय में विशेष सचिव पद पर थे. वे सीआरपीएफ में महानिरीक्षक और उप-महानिरीक्षक पद पर रह चुके हैं. सीआरपीएफ 3.25 लाख कर्मियों के साथ विश्व का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है. यह देश का अग्रणी आंतरिक सुरक्षा बल भी है.
नारेडको ने रियल एस्टेट पोर्टल लॉन्च किया
आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने हाल ही में रीयल एस्टेट डेवलपरों के संगठन 'नारेडको' द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया है. इस वेबसाइट के तहत तैयार मकानों की सुरक्षित खरीद-बिक्री को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
ग्राहक इस वेबसाइट पर पहुंच कर तैयार घर की खरीदारी या फिर बिक्री कर सकेंगे. नारेडको इस पोर्टल पर सिर्फ रेरा में रजिस्टर्ड तैयार आवासीय परियोजनाओं को ही सूचीबद्ध करेगा. यह पोर्टल रियल एस्टेट डेवलपर्स हेतु केवल एक महीने (14 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक) खुलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation