प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी फैन और पेट्रोलियम संरक्षण अनुसन्धान संघ से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारतीय टीम की सुपर फैन चारुलता पटेल का निधन
भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी फैन चारुलता पटेल का 13 जनवरी 2020 को निधन हो गया है. चारुलता पटेल पिछले साल खेले गए विश्व कप क्रिकेट में इंग्लैंड तक मैच देखने गई थीं. वे इसके बाद अचानक चर्चा में आ गईँ थीं. उस समय भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने उनके पास जाकर उनसे मुलाकात की थी. वे तब से क्रिकेट फैंस की और भी चहेती बन गई थी.
बीसीसीआई ने चारुलता और कोहली की साथ वाली फोटो शेयर की. बीसीसीआई ने लिखा कि टीम इंडिया की सुपरफैन चारुलता पटेल जी हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी. उनका खेल के प्रति जुनून हमें प्रोत्साहित करता रहेगा.
पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के वार्षिक कार्यक्रम ‘सक्षम 2019’ की शुरुआत
पेट्रोलियम संरक्षण अनुसन्धान संघ (PRCA) भारत में ईंधन के संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 16 जनवरी 2020 से ‘सक्षम’ नाम से अभियान आरंभ कर रहा है. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरुक कर के तेल और गैस का उचित उपयोग करना है.
PCRA केन्द्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन एक गैर लाभकारी संस्था है. यह तेल की आवश्यकता पर देश की अत्याधिक निर्भरता को कम करने के लिए पेट्रोलियम संरक्षण नीति और रणनीति प्रस्तावित करने में सरकार की सहायता करता है.
कार्लसन ने सर्वाधिक बाजियों में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया
भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में चौथी बाजी चीन के यू यांग्यी से ड्रॉ खेली. वहीँ, विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने सर्वाधिक बाजियों में अजेय रहने का नया रिकार्ड बनाया.
मैगनस कार्लसन ने स्थानीय खिलाड़ी जोर्डन वान फोरीस्ट से बाजी ड्रॉ खेली. वे इस तरह से लगातार 111 बाजियों से अजेय हैं. उन्होंने इस तरह से रूसी मूल के नीदरलैंड के खिलाड़ी सर्गेई तिवियाकोव का पंद्रह साल पुराना रिकार्ड तोड़ा.
हेनले ऐंड पार्टनर्स ने साल 2020 के लिए पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया
साल 2020 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में भारतीय पासपोर्ट दो स्थान खिसककर 84वें स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय पासपोर्टधारक को विश्व के 58 देशों में बिना वीजा के एंट्री मिल सकती है. भारत के मुकाबले चीन का पासपोर्ट ज्यादा शक्तिशाली है और यह 71वें पायदान पर है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में जापान पहले स्थान पर बरकरार है और जापानी पासपोर्ट के साथ 191 देशों की बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है. अन्तर्राष्ट्रीय वायु यातायात संघ के आंकड़ों के अनुसार, हेनले ऐंड पार्टनर्स ने पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया है. इसमें देशों की रैंकिंग इस आधार पर की गई है कि पासपोर्टधारक को बिना वीजा के कितने देशों में प्रवेश मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च किया रोज़गार संगी एप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में रोजगार संगी मोबाइल एप लॉन्च किया. इस एप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की मदद से विकसित किया गया है. इस एप के जरिए प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने में सहूलियत होगी.
यह एप छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित 705 पाठ्यक्रमों के तहत प्रशिक्षित सात लाख छात्रों को लाभ पहुँचाएगा. इस एप के माध्यम से कोई भी संस्था और व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार रिक्तियों की जानकारी पोस्ट कर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation