प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र से उत्तर कोरिया से प्रतिबंध हटाने की अपील की
चीन और रूस ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर लगे मुख्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है. चीन और रूस का कहना है कि उत्तर कोरिया के नागरिकों की आजीविका को बेहतर करने के इरादे से कोयला, लौह, लौह अयस्क और कपड़े के निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए.
चीन और रूस का यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग द्वारा अमेरिका को परमाणु कूटनीति पर फिर से बात शुरू करने हेतु नए प्रस्ताव लाने के लिए दी गई दिसंबर अंत की समय सीमा से 16 दिन पहले आया है. इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि विदेशों में काम कर रहे उत्तर कोरिया के नागरिकों से प्रतिबंध हटाना चाहिए.
स्मृति मंधाना को आईसीसी की वनडे और टी20 टीम में मिली जगह
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है. स्मृति मंधाना के साथ एकदिवसीय टीम में झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है. उनके साथ टी20 टीम में हरफनमौला दीप्ति शर्मा है.
स्मृति मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय के अतिरिक्त दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने एकदिवसीय और टी20 में 3476 रन बनाये है. इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के विरुद्ध रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया.
सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने पर कर रही काम: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा पांच करोड़ रोजगार सृजित करने को लेकर प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को उच्च प्राथमिकाता दे रही है लेकिन सुरक्षा मसले भी महत्वपूर्ण हैं.
नितिन गडकरी ने राजमार्ग के बारे में कहा कि अगले पांच साल में 17 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं पर काम किया जाएगा. इसमें से दो लाख करेाड़ रुपये की परियोजनाओं पर मार्च तथा तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर अगले साल काम होगा.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य नौ स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 32वें स्थान पर
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की हाल ही में जारी नवीनतम रैंकिंग में पुरुष एकल वर्ग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं. लक्ष्य ने हाल ही में बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीता था जो पिछले साल टूर्नामेंटों में उनका पांचवां खिताब है.
लक्ष्य सेन ने साल का अपना पहला खिताब सितंबर में बेल्जियम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के रूप में जीता था. उन्होंने इसके बाद अक्टूबर में डच ओपन सुपर 100 और सारलोरलक्स सुपर 100 का खिताब जीतने के बाद नवंबर में स्काटिश ओपन का खिताब भी अपने नाम किया. पुरुष एकल में बी साई प्रणीत 11वें स्थान पर और किदांबी श्रीकांत 12वें स्थान पर बरकरार हैं.
मोदी सरकार ने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन शुरु किया
मोदी सरकार ने साल 2022 तक देश के सभी गांवो में ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के लिये हाल ही में राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (एनबीएम ) की शुरुआत की. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार की गति को तेज करना, डिजिटल अंतर को कम करना, डिजिटल सशक्तिकरण और सबको सुगम डिजिटल सेवा उपलब्ध कराना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 15 अगस्त को लाल किले से देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन का जिक्र किया था. दूरसंचार मंत्रालय ने साल 2024 तक प्रति हजार की जनसंख्या पर टावर घनत्व को मौजूदा 0.42 से बढ़ाकर 1.0 करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिये तीस लाख किलोमीटर इंक्रीमेंटल ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation