जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
आयकर नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव
आयकर नियमों (Income tax rules) में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है. केंद्र सरकार द्वारा गठित एक कार्यबल ने नए डायरेक्ट टैक्स कोड (डीटीसी) पर अपनी रिपोर्ट सरकार को 19 अगस्त 2019 को सौंप दी. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान आयकर कानून को हटाकर नया कानून लागू करने की बात की गई है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्य अखिलेश रंजन इस कार्यबल के अध्यक्ष थे.
वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए सरकार ने एक कार्यबल का गठन किया था. इसके संयोजक अखिलेश रंजन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 19 अगस्त 2019 को इस पर एक रिपोर्ट सौंप दी.
प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा यूएई का सर्वोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा पर 23 अगस्त से जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा कर सकते है.
यूएई का सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ायेद अल नहयान ने की. यह सम्मान दोनों देशों के बीच मधुर रिश्तों तथा रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने हेतु दिया जा रहा है. ‘ज़ायद मेडल’ यूएई का सर्वोच्च सम्मान है जो बादशाहों, राष्ट्रपति एवं राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है.
जलवायु परिवर्तन के कारण आइसलैंड की एक ग्लेशियर ने अपनी पहचान खो दी
जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियर ‘ओकजोकुल' ने अपनी पहचान खो दी है. यह विश्व का पहला स्मारक हो सकता है जो जलवायु परिवर्तन के कारण समाप्त होने वाला ग्लेशियर बन गया है. हाल में आइसलैंड के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में ‘ओकजोकुल’ से ग्लेशियर का दर्जा वापस ले लिया गया. ओकजोकुल ग्लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर है.
ग्लेशियर की स्थिति वैश्विक ताप और जलवायु परिवर्तन के महत्वपूर्ण संकेतक हैं. ग्लेशियर पिघलने से समुद्र के जल का स्तर बढ़ता है जिससे समुद्र का पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होता है. भारत में गढ़वाल हिमालय में ग्लेशियर बहुत ही तेजी से पीछे हट रहे हैं. शोधकर्ताओं का मानना है कि अधिकांश मध्य एवं पूर्वी हिमालयी ग्लेशियर साल 2035 तक गायब हो सकते हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा हेतु निर्वाचित
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 19 अगस्त 2019 को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुन लिए गए. डॉ. मनमोहन सिंह का चुनाव निर्विरोध हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने डॉ मनमोहन सिंह के खिलाफ कोई उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया था इसलिए उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख बीतने के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. डॉ. मनमोहन सिंह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. यह उनका छठा कार्यकल होगा. वे साल 1991 से साल 2019 तक लगातार पांच बार असम से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. वे साल 2004 से साल 2014 के बीच लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.
विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने हेतु बांग्लादेश पहुंचे
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और बांग्लादेश के बीच ‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने हेतु 19 अगस्त 2019 को बांग्लादेश पहुंचे है. बांग्लादेश भारत का अहम सहयोगी तथा उसकी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का प्रमुख स्तंभ है. विदेश मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद जयशंकर की बांग्लादेश की यह पहली यात्रा है.
दोनों देशों के बीच एक महीने के भीतर यह दूसरी उच्च स्तरीय बातचीत होगी. इससे पहले बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने 7-8 अगस्त को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से द्विपक्षीय बातचीत की थी. दोनों देशो के बीच संबंध को और मजबूती देने पर चर्चा होगी.
बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे आजीवन बैन को घटाकर किया 7 साल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया. श्रीसंत पर लगा यह प्रतिबंध अब 13 सितंबर 2020 को खत्म हो जाएगा. श्रीसंत पर 13 सितंबर 2013 को आजीवन बैन लगाया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2019 को श्रीसंत पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था. कोर्ट का कहना था कि बीसीसीआई के पास अनुशासनात्मक कार्रवाई का अधिकार है. कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीसंत को सुनवाई का मौका देने और तीन महीने में सजा तय का आदेश दिया था.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी |अभी डाउनलोड करें|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation