डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 24 दिसंबर 2019

Dec 24, 2019, 19:10 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज अपोलो हॉस्पिटल समूह और विश्व आर्थिक मंच से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily current affairs Digest in hindi
Daily current affairs Digest in hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज अपोलो हॉस्पिटल समूह और विश्व आर्थिक मंच से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

जनवरी 2020 से 850 उत्पादों से आयात शुल्क घटाएगा: चीन

चीन ने जनवरी 2020 से फ्रोजन पोर्क सहित लगभग 850 उत्पादों से आयात शुल्क घटाने का फैसला लिया है. यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने 23 दिसंबर 2019 को दी. इस कदम से देश में पोर्क की आपूर्ति में आई गिरावट को दूर करने में सहायता मिलेगी. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि फ्रोजन पोर्क पर शुल्क की दर 01 जनवरी 2020 से 12 फीसदी से घटकर 08 फीसदी पर आ जाएगी.

इन बदलावों से व्यापार ढांचे को महत्तम करने और अर्थव्यवस्था के उच्च गुणवत्ता के विकास को हासिल करने में सहायता मिलेगी. जिन अन्य उत्पादों पर शुल्क की दर कम होगी उसमें मछली, चीज के अतिरिक्त फार्मास्युटिकल्स और रसायन उत्पाद शामिल हैं.

अपोलो हॉस्पिटल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी बनीं फिक्की की अध्यक्ष

अपोलो हॉस्पिटल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने हाल ही में देश के प्रमुख उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. वे साल 2019-20 के लिये अध्यक्ष चुनी गयी हैं. फिक्की भारत के व्यापारिक संगठनों का संघ है. इसकी स्थापना साल 1927 में महात्मा गांधी की सलाह पर घनश्याम दास बिड़ला एवं पुरुषोत्तम ठक्कर द्वारा की गयी थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

संगीता रेड्डी एसआईएल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी की जगह फिक्की की अध्यक्ष बनी हैं. फिक्की की विज्ञप्ति के मुताबिक वाल्ट डिज़नी कंपनी एपीएसी के प्रेसिडेंट और स्टार एण्ड डिज़नी इंडिया चेयरमैन उदय शंकर अब फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे जबकि हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता को फिक्की का नया उपाध्यक्ष चुना गया है.

दावोस में डब्ल्यूईएफ की 50वीं सालाना बैठक

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 50वीं सालाना बैठक में इस बार देश की 100 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) भाग लेंगे. इस बैठक में पूरे विश्व के लगभग 3000 शक्तिशाली नेताओं तथा अमीरों की उपस्थिति की संभावना है. इस बार बैठक का विषय ‘संसक्त व स्थिर विश्व के साझीदार’ रखा गया है.

इस बैठक में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी वहां मौजूद रहेंगी, जिन्हें पहले दिन ‘क्रिस्टल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा. विश्व आर्थिक मंच स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है. इसका मुख्यालय जिनेवा में है. स्विस अधिकारीयों द्वारा इसे एक निजी-सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है.

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस-2019 मनाया गया

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भारत में 24 दिसंबर 2019 को मनाया गया. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस उपभोक्ता आंदोलन को अवसर प्रदान करता है और उसके महत्व को उजागर करता है. इसके साथ ही प्रत्येक उपभोक्ता को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करने की प्रेरणा देता है.

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भारत में 24 दिसंबर को मनाया जाता है, क्योंकि उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने हेतु 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 लागू किया गया था. यह दिवस भारत में पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया. यह दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.

हर्षवर्धन श्रृंगला नए विदेश सचिव नियुक्त

भारत के नए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला होंगे. कार्मिक मंत्रालय ने 23 दिसंबर 2019 को एक आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की. वे 29 जनवरी 2020 को विजय केशव गोखले की जगह लेंगे. वे इस समय अमेरिका में भारत के राजदूत हैं. श्रृंगला भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं.

हर्षवर्धन श्रृंगला दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक हैं. उन्होंने भारतीय विदेश सेवा में आने से पहले कारपोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र में काम किया था. वे 35 साल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वे बांग्लादेश और थाइलैंड में भारत के उच्चायुक्त रह चुके हैं.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News