प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज ज़ी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन पद से इस्तीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
सुभाष चंद्रा ने ज़ी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
सुभाष चंद्रा ने 25 नवंबर 2019 को तत्काल प्रभाव से ज़ी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. वे गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर बोर्ड से अभी भी जुड़े रहेंगे. उनके पास केवल पांच प्रतिशत शेयर रह गए हैं.
सुभाष चंद्रा का जन्म 30 दिसम्बर 1950 को हिसार, हरियाणा में हुआ था. सुभाष चंद्रा देश की पहली निजी सैटेलाइट टीवी कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट के संस्थापक होने के साथ ही हरियाणा से राज्यसभा सांसद भी हैं. ‘जी’ के कुल 76 चैनल हैं, जो कि करीब 173 देशों में देखे जाते हैं.
भारत ओर अफगानिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि के अनुमोदन पत्र का आदान-प्रदान
भारत और अफगानिस्तान ने हाल ही में अपने द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि के अनुमोदन पत्र का आदान-प्रदान किया है. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे तथा अपराध एवं आतंकवाद से संयुक्त रूप से लड़ने में सहायता मिलेगी. भारत और अफगानिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की ओर एक कदम और बढ़ा दिए हैं.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के 14 अक्टूबर 2016 को नई दिल्ली के दौरे में दोनों देशों ने द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर करने का निर्णय किया था. भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि काबुल में 24 नवंबर 2019 को दोनों देशों ने द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि पर अनुमोदन पत्र का आदान-प्रदान किया.
भारतीय किशोर, अन्य देशों के किशोरों की तुलना में अधिक सक्रिय हैं: WHO
भारत के किशोर अन्य देशों के किशोरों की तुलना में अधिक सक्रिय हैं. यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अध्ययन में सामने आई है. अध्ययन में कहा गया है कि लड़कियों के घरेलू काम करने तथा लड़कों के क्रिकेट जैसे खेलों पर ध्यान केंद्रित करने के वजह से वे शारीरिक रूप से सक्रिय रहते हैं. डब्ल्यूएचओ द्वारा किये गये इस अध्ययन में 16 लाख बच्चों को शामिल किया गया है.
डब्ल्यूएचओ ने यह अध्ययन 11 साल से लेकर 17 साल के छात्रों पर किया. डब्ल्यूएचओ ने छात्रों को लेकर अपनी तरह का पहला अध्ययन किया है. डब्ल्यूएचओ द्वारा साल 2001 से साल 2016 के बीच किए गए अध्ययन के अनुसार चार देशों टोंगा, समोआ, अफगानिस्तान एवं जाम्बिया को छोड़कर 146 देशों में लड़कियां लड़कों से कम सक्रिय हैं. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, विश्व भर में लगभग 80 प्रतिशत किशोर प्रतिदिन 60 मिनट से भी कम समय के लिए कोई शारीरिक गतिविधि करते हैं.
साल 2018 में वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों में वृद्धि नए स्तर पर पहुंची: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र ने 25 नवंबर 2019 को कहा कि साल 2018 में वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों में वृद्धि नए स्तर पर पहुंच गई. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के लिये ग्रीन हाउस गैस सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इन गैसों के स्तर में हुई इस वृद्धि को लेकर ‘भविष्य में मानवजाति के भले हेतु’ त्वरित कदम उठाने कि बात कही है.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन के मुख्य वार्षिक ग्रीन हाउस गैस बुलेटिन के मुताबिक, साल 2018 में कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) का सांद्रण 407.8 पीपीएम था जो साल 2017 के 405.5 पीपीएम से ज्यादा था. संगठन के मुताबिक, ग्रीन हाउस गैस-मीथेन तथा नाइट्रस ऑक्साइड भी साल 2018 में वातावरण में नए स्तर पर पहुंच गईं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation