प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार और भारतीय थलसेना से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
पूर्व नौ सेना प्रमुख सुशील कुमार का निधन
पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का 27 नवंबर 2019 को दिल्ली में निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. वे साल 1998 से साल 2000 के बीच भारतीय नौसेना के प्रमुख रहे थे. उन्हें उत्तम युद्ध सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था.
वे गोवा को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिये थे. उन्होंने साल 1965 ओर साल 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध भी लड़ा था.
युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सरकारी आवास में एक साल तक रहने की अनुमति
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सरकारी आवास में एक साल तक रहने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. फिलहाल परिजन सरकारी आवास में मात्र तीन महीने तक ही रह सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सैन्यकर्मियों का मनोबल बढ़ाने हेतु यह कदम उठाया गया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वर्तमान में, शत्रु बलों के विरुद्ध कार्रवाई में जान गंवाने वाले सशस्त्र बल कर्मियों के परिजनों को सरकारी आवास में तीन महीने तक रहने की अनुमति मिलती है जिसे अब बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है.
भारतीय सेना का 14,000 फीट की ऊंचाई पर किया युद्धाभ्यास
भारतीय थलसेना ने अरुणाचल प्रदेश के सेला में 14,000 फीट की ऊंचाई पर युद्धाभ्यास किया. भारतीय थलसेना ने कम सैनिकों के साथ लड़ी जाने वाली नई युद्ध रणनीति की क्षमताओं के आकलन हेतु पहला युद्धाभ्यास किया. ये ऊंचाई वाले दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में ‘इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स’ के प्रदर्शन को समझने हेतु किया जा रहा है.
इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स में ऐसी ब्रिगेड होंगी जो दुर्गम क्षेत्रों एवं खतरों के आधार पर क्षमताओं से लैस होंगी. इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स के आने से इन्फैंट्री, आर्टिलरी, एयर डिफेंस को सेना के ‘कॉर्प लेवल फॉर्मेशन्स’ में एक ही कमांड के अंतर्गत लाया जाएगा.
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने आनंद कुमार पर 50 हजार का जुर्माना लगाया
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश अजय लांबा और न्यायमूर्ति एएम बुजरबरुआ की खंडपीठ ने इस मामले की 28 नवंबर 2019 को अगली सुनवाई के दिन आनंद कुमार को अदालत में निजी तौर पर उपस्थित रहने का आदेश दिया है.
आइआइटी गुवाहाटी के चार छात्रों ने 21 सितंबर 2018 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इस याचिका में कहा गया था कि सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार देश के विभिन्न राज्यों के गरीब छात्रों को नि:शुल्क आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के नाम पर ‘रामानुजम स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स’ में नामांकन लेते हैं.
चीन ने हांगकांग के मुद्दे पर अमेरिकी राजदूत को किया तलब
चीन ने हाल ही में अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रेनस्टेड को एक बार फिर तलब किया है. चीन ने इसलिए तलब किया ताकि वह ट्रंप प्रशासन से हांगकांग में लोकतंत्र पक्षधरों का समर्थन करने संबंधी कांग्रेस के दोनों चैंबरों द्वारा पारित विधेयक को निरस्त करने की मांग कर सके.
चीन ने ‘हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र विधेयक’ पर विरोध जाहिर करने हेतु हाल के कुछ हफ्तों में दूसरी बार ब्रेनस्टेड को तलब किया है. यह विधेयक करीब-करीब सर्वसम्मति से पारित हुआ और अब इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर होना बाकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation