डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 27 सितंबर 2019

Sep 27, 2019, 19:10 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Daily current affairs Digest in hindi
Daily current affairs Digest in hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में मिली ज़मानत

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अयोध्या के विवादित विध्वंस मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने कल्याण सिंह को दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.

जब 06 दिसंबर 1992 को अयोध्या में ढांचा गिराया गया था, उस समय कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे. सीबीआइ की याचिका पर कल्याण सिंह के खिलाफ इस मामले में केस चलाने की अनुमति मांगी गई थी. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा और महंत नृत्य गोपाल दास जमानत पर हैं.

विक्रम लैंडर की हुई थी हार्ड लैंडिंग: नासा

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चंद्रयान-2 की लैंडिंग की कुछ हाई रेजॉलूशन तस्वीरें पेश की हैं. तस्वीरों के आधार पर नासा का कहना है कि चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम की चांद के सतह पर हार्ड लैंडिंग हुई थी. नासा के हाई रेजॉलूशन इमेज इसके लूनर रिकॉनिसंस ऑर्बिटर कैमरा के द्वारा खींची गई है.

लैंडर विक्रम को 07 सितंबर 2019 को चांद की सतह पर लैंड करना था. यह चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग का भारत का पहला प्रयास था. नासा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एलआरओ एक बार फिर लैंडिंग साइट के पास पहुंचने का कोशिश करेगा. नासा ने कहा की 14 अक्टूबर 2019 को जब प्रकाश स्थिति अनुकूल होगी तो एक और पुनः प्रयास की जाएगी.

महाराष्ट्र में सांपों की एक नई प्रजाति मिली

सांपों की एक नई प्रजाति महाराष्ट्र में मिली है. इस सांप का नाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के नाम पर रखा गया है. इस सर्प प्रजाति की खोज में तेजस का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसीलिए इसका नाम उनके नाम पर रखा गया है.

इस सांपों की प्रजाति का नाम 'ठाकरेज़ कैट स्नेक' (वैज्ञानिक नाम बोइगा ठाकरेई) रखा गया है. पूरे भारत में इस वंश के सांप पाए जाते हैं, लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां पश्चिमी घाट तक ही सीमित हैं.

रूस में गगनयान मिशन हेतु 12 अंतरिक्षयात्रियों को मिलेगी ट्रेनिंग: इसरो

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के प्रमुख के. सिवन के अनुसार, भारत के पहले मानवयुक्त मिशन 'गगनयान' के लिए इसरो और वायुसेना ने मिलकर 12 अंतरिक्ष यात्री चुने हैं. इसरो के अनुसार, इन अंतरिक्षयात्रियों को एक महीने की ट्रेनिंग के लिए रूस भेजा जाएगा.

इसरो के प्रमुख के. सिवन, रूस इस मिशन के लिए उनमें से चार अंतरिक्षयात्रियों को चुनेगा जिन्हें 15 महीने की कठिन ट्रेनिंग मिलेगी. भारत दिसंबर 2021 में 'गगनयान' लॉन्च करेगा. हालांकि, अभी चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में महिला अंतरिक्ष यात्री नहीं हैं.

आरबीआई ने पीएमसी बैंक के खातों से निकासी सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये की

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 26 सितम्बर 2019 को मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 1000 से रुपये बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. इसमें खाताधारकों द्वारा पहले निकाले गए 1000 रुपये भी शामिल हैं. इससे पीएमसी के 60 प्रतिशत से अधिक खाताधारक अपनी पूरी रकम निकाल सकेंगे.

दरअसल, आरबीआई ने वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए थे. आरबीआई के अनुसार, बैंक के पास सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) तथा नकद आरक्षित अनपुात (सीआरआर) के रूप में 4,000 करोड़ रुपये की नकदी है. बैंक की देनदारियां लगभग 11,600 करोड़ रुपये हैं.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News