प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज भारतीय महिला हॉकी टीम और वैश्विक आलू सम्मेलन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत ने इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड में जीती टी-20I सीरीज़
भारत ने न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी-20 मैच सुपरओवर में जीत लिया है. पांच मैच की टी-20 सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर भारत ने न सिर्फ श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई बल्कि न्यूजीलैंड में इतिहास भी रच दिया. यह पहला मौका है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज जीती हो.
रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. इसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी. इस तरह मैच टाई हो गया, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला.
रवि यादव ने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में ली हैट्रिक
मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के गेंदबाज रवि यादव ने मध्य प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी के अपने पदार्पण मैच में बहुत बड़ा कारनामा कर दिया. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में देश के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने पदार्पण मैच के पहले ओवर में हैट्रिक की. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पांच विकेट लिए.
रवि यादव ने उत्तर प्रदेश के आर्यन जुयल, अंकित राजपूत और समीर रिज़वी के विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. रवि ने पारी में 16-5-61-5 के गेंदबाज़ी आंकड़े दर्ज किए. पदार्पण मैच में भारत में दो गेंदबाजों जवागल श्रीनाथ (कर्नाटक) और जोगदर राव ने हैट्रिक ली हैं, लेकिन वे भी पहले ही ओवर में ऐसा कमाल नहीं कर सके हैं.
महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुनीता चंद्रा का निधन
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सुनीता चंद्रा का 27 जनवरी 2020 को निधन हो गया. वे 76 साल की थीं. वे कुछ समय से वृद्धावस्था की समस्याओं से जूझ रही थीं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निधन पर दुख जताते हुए उन्हें 'देश का गौरव' बताया.
सुनीता चंद्रा साल 1956 से साल 1966 तक भारतीय हॉकी महिला टीम के लिए खेली. वे इस दौरान साल 1963 से साल 1966 तक टीम की कप्तान भी रहीं. उन्होंने भारतीय महिला हॉकी को नई ऊँचाई प्रदान की. उनके पति यतीश चंद्रा हैं, जो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं.
अमेरिका में भारत का राजदूत बनाए गए तरनजीत सिंह संधू
वरिष्ठ राजनयिक तरनजीत सिंह संधू को हाल ही में अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में कोलंबो भारतीय दूतावास में कार्यरत हैं. वे वॉशिंगटन में हर्षवर्द्धन श्रृंगला का स्थान लेंगे. हर्षवर्द्धन श्रृंगला को भारत का नया विदेश सचिव बनाया गया है.
तरनजीत सिंह संधू वॉशिंगटन डीसी में जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक भारतीय दूतावास के उप-प्रमुख थे. वे 1988 बैच के आइएफएस हैं. उन्होंने विदेश मंत्रालय में मार्च 2009 से अगस्त 2011 तक संयुक्त सचिव (संयुक्त राष्ट्र) के रूप में और बाद में संयुक्त सचिव (प्रशासन) के रूप में मानव संसाधन विभाग में काम किया है.
तीसरे वैश्विक आलू सम्मेलन का आयोजन शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी 2020 को तीसरे वैश्विक आलू सम्मेलन को संबोधित किये. वे इस सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये संबोधित किये. तीन दिवसीय यह सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर में हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि तीसरा वैश्विका आलू सम्मेलन गुजरात में आयोजित किया जा रहा है, जो देशभर में आलू उत्पादन में अग्रणी राज्य है.
इससे पहले दो वैश्विक आलू सम्मेलनों का आयोजन साल 1999 और साल 2008 में किया गया था. इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, आईसीएआर-केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला और पेरू के लिमा में स्थित अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सीआईपी) के सहयोग से भारतीय आलू संघ द्वारा किया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation