प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नाकासोन का निधन
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नाकासोन का हाल ही में निधन हो गया. वे 101 साल के थे. वे साल 1982 से साल 1987 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. उन्हें अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के साथ अपने करीबी संबंधों के लिए जाना जाता था.
पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नाकासोन ने अपने जीवन में जापान के विकास हेतु काफी कार्य किए. उन्होंने साल 1945 से साल 1952 तक चले अमेरिकी कब्जे की निंदा करते हुए एक उग्र राष्ट्रवादी के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को 6 महीने का सेवा विस्तार
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को सशर्त 6 महीने का सेवा विस्तार दिया है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 6 महीने में इससे संबंधित कानून लाने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है, सुप्रीम कोर्ट ने पहले सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को प्रधानमंत्री इमरान खान से अगस्त 2019 में मिले 3 साल के कार्यकाल विस्तार से जुड़ी अधिसूचना निलंबित कर दी थी.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पहली विदेश यात्रा पर भारत पहुंचे
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर 28 नवंबर 2019 को भारत पहुंच गए. इस तीन दिवसीय यात्रा में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सचिव पीबी जयसुंदर तथा प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के सलाहकार ललित वीरतुंगा भी उनके साथ हैं.
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं. वे इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रणनीतिक द्विपक्षीय रिश्तों को और गहरा करने पर बातचीत करेंगे. गोटबाया राजपक्षे ने 17 नवंबर 2019 को आए राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों में शानदार जीत हासिल की थी. वे देश के सातवें राष्ट्रपति हैं.
मुकेश अंबानी विश्व के नौंवे सबसे अमीर व्यक्ति
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी 60 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ विश्व के नौंवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फोर्ब्स की यह ‘रियल टाइम बिलेनियर’ सूची है जो विश्व के अमीर लोगों की संपत्ति में रोज के उतार-चढ़ाव पर नजर रखती है.
फोर्ब्स पत्रिका की अरबपतियों की सूची में अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फोर्ब्स की अरबपतियों की 2019 की वार्षिक सूची में अंबानी 13वें स्थान पर थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation