प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज झारखंड के मुख्यमंत्री और अजित पवार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने हाल ही में रांची में झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने दिलाई. झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बीजेपी को केवल 25 सीटों पर जीत मिली.
हेमंत सोरेन ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले उन्होंने जुलाई 2013 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने जेएमएम-राजद-कांग्रेस के साथ मिलकर 01 साल 05 महीने 15 दिनों तक सरकार चलाई थी. हेमंत सोरेन के पिता शिबु सोरेन भी तीन बार राज्य के सीएम रहे हैं.
अजित पवार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री बने
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मंत्रिमंडल विस्तार में आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से 36 नए विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार ने 23 नवंबर को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन 26 नंवबर को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. अजित पवार चौथी बार उप-मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले वे साल 2010 और साल 2012 में भी उप-मुख्यमंत्री के पद से नवाजे जा चुके हैं.
अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को देवलाली में हुआ था. अजित पवार ने साल 1982 में राजनीति में पदार्पण किया था. अजित पवार अक्सर अपने बयानों के कारण से भी चर्चित रहते हैं. आजित पवार बारामती विधानसभा सीट से साल 1995, साल 1999, साल 2004 और साल 2014 में विधायक चुने गए थे. उन्हें साल 1991 से साल 1992 तक महाराष्ट्र सरकार में कृषि और उर्जा मंत्री बनाया गया था.
भारत 2026 तक जर्मनी को पछाड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है: रिपोर्ट
यूके के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिज़नेस रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 2026 तक जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत इस साल फ्रांस और यूके को पछाड़कर विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत साल 2026 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है. हालांकि, केंद्र सरकार ने देश को साल 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है. भारत वर्ष 2034 में जापान को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.
दो साल के अंदर भारत में 5,188 किलोमीटर बढ़ा वन क्षेत्र: रिपोर्ट
भारत में वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार, देश में पिछले दो वर्षों में कुल पेड़, वन्य क्षेत्र लगभग 5,188 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ा है. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भारत में वन क्षेत्र की स्थिति रिपोर्ट 2019 (आईएसएफ़आर) जारी करते हुए बताया कि देश का वन क्षेत्र सभी श्रेणियों में बढ़ा है.
वनक्षेत्र बढ़ाने वाले शीर्ष राज्य कर्नाटक 1,025 वर्ग किलोमीटर, आंध्र प्रदेश 990 वर्ग किलोमीटर, केरल 823 वर्ग किलोमीटर हैं. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि देश के कुल क्षेत्रफल में वन क्षेत्र की हिस्सेदारी 21.67 फीसदी हो गई है. उन्होंने कहा कि साल 2014 से साल 2019 के दौरान वन क्षेत्र में 13 हज़ार वर्ग किमी का वृद्धि हुआ है.
दिल्ली सरकार एनडीएमसी, दिल्ली छावनी स्कूलों का बोर्ड परीक्षा शुल्क देगी
दिल्ली सरकार एनडीएमसी, दिल्ली छावनी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की बोर्ड परीक्षा का शुल्क देगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर 2019 को यह घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी के तहत आने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के शुल्क का भुगतान दिल्ली सरकार करेगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. योजना के अनुसार, बोर्ड के छात्रों को दिल्ली सरकार मैथ्स की कोचिंग दिलाएगी. दिल्ली सरकार 12वीं के छात्रों को 1-1 हजार रुपये देगी. इससे वो कोई भी छोटा-मोटा व्यापार कर सकते है. ये पैसा छात्रों को एंटरप्रिन्योरशिप पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation