प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और यूरोपीय संघ से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत में Corona virus संक्रमण के पहले मामले की केरल में हुई पुष्टि
चीन में फैला कोरोना वायरस विश्व के कई देशों में दस्तक दे रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. वुहान से केरल लौटा छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है. हालांकि, मरीज की हालत अभी स्थिर है और उसे कड़ी निगरानी में रखा गया है.
चीन में कोरोना वायरस से अबतक लगभग 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. इससे अतिरिक्त देश के कई राज्यों में सैकड़ों लोगों को निगरानी में रखा गया है. केवल केरल में ऐसे 806 लोगों को निगरानी में रखा है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. कोरोना वायरस जानवरों एवं इंसान दोनों को संक्रमित कर सकता है.
यूरोपीय संसद ने ब्रेक्जिट डील को दी मंज़ूरी
यूरोपीय संघ (ईयू) की संसद ने यूके की ब्रेग्ज़िट डील को 49 के मुकाबले 621 मतों से अनुमति दे दी है और अब यूनाइटेड किंगडम (यूके) 31 जनवरी 2020 तक ईयू से अलग हो जाएगा. यह ब्रेक्जिट समझौता ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने साल 2019 में यूरोपीय संघ के अन्य 27 नेताओं के साथ बातचीत करके किया था.
ब्रिटेन में जून 2016 में ईयू से निकलने पर निर्णय हेतु जनमत संग्रह हुआ था. ईयू के देश पहले से ही ब्रिटेन के साथ नए व्यापार समझौते पर बातचीत की संभावना की तैयारी कर रहे थे. ब्रिटेन ईयू छोड़ने वाला पहला देश है.
बीजेपी में शामिल हुईं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल
बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर ली है. साइना नेहवाल अपनी बहन चंद्रांशु नेहवाल के साथ बीजेपी में शामिल हुईं. हरियाणा में जन्मी 29 साल की साइना नेहवाल भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी है. ओलिंपिक में पदक जीतने वाली वे पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
साइना नेहवाल साल 2012 लंदन ओलंपिक में देश हेतु कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं. उन्हें साल 2009 में अर्जुन अवॉर्ड, साल 2010 में पद्मश्री, साल 2010 में राजीव गांधी खेल रत्न और साल 2016 में पद्म भूषण सम्मान दिया गया था. कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके नाम तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक है.
विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस मनाया गया
भारत में प्रत्येक साल 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस मनाया जाता है. इसके तहत कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाई जाती है तथा इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए विशेष अभियान चलाये जाते हैं.
गौरतलब है कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक बैक्टीरियल रोग है जो विशेष रूप से त्वचा, सम्बंधित तंत्रिकाओं तथा आखों को प्रभावित करता है. भारत में अब यह रोग लगभग समाप्ति के कगार पर आ चुका है. एक आंकड़े के मुताबिक, भारत में अब 10,000 में से 1 व्यक्ति से भी कम लोगों में यह रोग पाया जाता है.
बुलेट ट्रेन के लिए 6 और कॉरिडोर चिह्नित
भारतीय रेल ने हाल ही में देश में छह कॉरिडोर चिह्नित किये हैं जिन पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. इनमें हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जबकि सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
यह कॉरिडोर कई महानगरों से होकर गुजरेगा जिसमें दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है. इन छह कॉरिडोर में दिल्ली-नोएडा-आगरा-वाराणसी के बीच बनाया जाने वाला 865 किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर भी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation