प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और एचडीएफसी बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
रवि संथानम को फोर्ब्स की सबसे प्रभावी सीएमओ लिस्ट में मिला स्थान
एचडीएफसी बैंक के रवि संथानम को फोर्ब्स की सबसे प्रभावी मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) की सूची में स्थान मिला है. फोर्ब्स ने उन्हें एपल, बीएमडब्ल्यू, एडोब, माइक्रोसॉफ्ट और पीएंडजी जैसी दिग्गज कंपनियों के मार्केटिंग हेड के साथ रखा है.
फोर्ब्स की ओर से सबसे प्रभावी सीएमओ पर जारी सूची का यह आठवां संस्करण है. सूची में 39वें पायदान पर काबिज रवि एकमात्र भारतीय हैं. फोर्ब्स ने 2020 की सूची के लिए 427 वैश्विक सीएमओ का चुनाव किया था. रवि संथानम ने महामारी के बीच वीडियो जारी कर हार नहीं मानेंगे अभियान शुरू किया था.
यशस्विनी सिंह ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता
भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह देशवाल ने पांचवीं अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में हाल ही में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडिया शूटिंग डॉट काम ने किया था.
टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी यशस्विनी ने 241.7 अंकों के साथ खिताब जीता. पिछले वर्ष रियो डि जेनेरो में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली यशस्विनी ने क्वालिफिकेशन में 577 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.
भारत ने नेपाल को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी
भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर नेपाल को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं. नेपाल के तीस जिलों और नॉन प्रॉफिट संस्थाओं के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें दीं.
साल 1994 से अब तक भारत सरकार नेपाल को 823 एंबुलेंस भेंट कर चुकी है. गांधी जयंती पर पहली बार बेसिक लाइफ सपोर्ट, कॉमन लाइफ सपोर्ट और एडवांस लाइफ सपोर्ट गुणवत्ता वाली छह एंबुलेंस भी भेंट की गई हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का 05 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया. वे 73 साल के थे. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मसूद का दिल्ली के अस्पताल में ईलाज चल रहा था और वह ठीक भी हो गए थे हालांकि बाद में उनकी तबियत बिगड़ गई.
मसूद लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. 1989 का लोकसभा चुनाव मसूद जनता दल उम्मीदवार के रूप में जीते थे और तत्कालीन सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहे. काजी रशीद मसूद 1977 में पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. उस समय उन्होंने सहारनपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था.
शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने को लेकर जारी की गाइडलाइन्स
शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति देने के बाद इन्हें खोलने को लेकर गाइडलाइन्स जारी की हैं. ताजा गाइडलाइन के अनुसार, छात्र शारीरिक रूप से उपस्थित विद्यालय के बजाय ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प चुन सकते हैं, और स्कूलों में मध्यान्ह भोजन तैयार करने और परोसने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि छात्र केवल अपने माता-पिता की सहमति से शारीरिक रूप से स्कूल में भाग लेंगे. जो लोग स्कूल जाने की इच्छा नहीं रखते हैं वे ऑनलाइन कक्षाएं लेना जारी रख सकते हैं. स्कूल खुलने के दो से तीन हफ्ते तक बच्चों का कोई एसेसमेंट टेस्ट भी नहीं लिया जाएगा. स्कूल खोलने को लेकर अंतिम फैसला राज्यों पर छोड़ा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation