प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत ने यमन में संघर्ष विराम हेतु सऊदी अरब की पहल का स्वागत किया
भारत ने हाल ही में यमन में शांति बहाली के लिए सऊदी अरब की उस पहल का स्वागत किया है, जिसके तहत यमन में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में विस्तृत तौर पर संघर्ष विराम हो सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत, यमन में शांति के लिए सऊदी अरब द्वारा घोषणा की गई पेशकश का स्वागत करता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत यमन संकट के राजनीतिक समाधन के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करता है और भारत को उम्मीद है कि यमन में संघर्ष समाप्त करने के लिए सभी पक्ष वार्ता करने के लिए साथ आएंगे.
क्रुणाल पांड्या डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बनें
भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच में इतिहास रचा है. क्रुणाल पांड्या डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में महज 26 गेंदों में अर्धशतक बनाकर यह मुकाम हासिल किया.
क्रुणाल पांड्या वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण पर 50+ रन बनाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले आखिरी बार साल 2016 में फैज फजल ने यह कारनामा किया था. क्रुणाल पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. साथ ही 2012 के बाद यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है.
विश्व टीबी दिवस 24 मार्च को मनाया गया
विश्व टीबी या तपेदिक दिवस हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि 24 मार्च 1882 को जर्मन फिजिशियन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कॉच ने टीबी के बैक्टीरियम यानी जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस की खोज की थी.
उनकी यह खोज आगे चलकर टीबी के निदान और इलाज में बहुत मददगार साबित हुई. इस योगदान के लिए इस जर्मन माइक्रोबायोलॉजिस्ट को 1905 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया. इस साल विश्व टीबी दिवस 2021 की थीम द क्लॉक इज टिकिंग (The clock is ticking) है.
लोकसभा ने राष्ट्रीय अवसंरचना और विकास वित्त-पोषण बैंक विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी
लोकसभा ने 23 मार्च 2021 को ‘अवसंरचना एवं विकास के वित्त-पोषण के लिए राष्ट्रीय अवसंरचना और विकास वित्त-पोषण बैंक विधेयक, 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी. इसके तहत देश में विकास वित्त संस्थान के गठन का प्रस्ताव किया गया है जिससे बुनियादी ढांचा विकास की परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थान की कमी दूर की जा सके.
सरकार ने राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा विकास के लिए सात हजार परियोजनाओं की श्रृंखला तैयार की है. सरकार का लक्ष्य 2024-25 तक बुनियादी ढांचा विकास पर 110 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है.
हांगकांग ने ‘फाइजर’ के टीकों के इस्तेमाल पर रोक लगाई
हांगकांग ने ‘फाइजर’ के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर 24 मार्च 2021 को रोक लगा दी. वितरक ‘फोसुन’ ने टीके के एक बैच की बोतलों के ढक्कन खराब होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.
हांगकांग सरकार की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, इन टीकों के इस्तेमाल को तत्काल रोक दिया गया है. चीनी दवा कम्पनी ‘फोसुन फार्मा’ और अमेरिकी दवा कम्पनी ‘फाइजर’ के साथ मिलकर कोविड-19 रोधी टीका बनाने वाली जर्मनी की कम्पनी ‘बायोएनटेक’ मामले की जांच कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation