प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और विश्व पर्यटन दिवस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया
हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. हर साल इसकी अलग थीम होती है. इस साल का विषय पर्यटन और ग्रामीण विकास है. पर्यटन दिवस का मुख्य उद्देश्य रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना है. विश्व पर्यटन दिवस लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और अधिक से अधिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
इस वर्ष का पर्यटन दिवस ऐसे समय में आया है जब दुनियाभर के देश कोविड-19 के प्रभाव से उबरने के लिए पर्यटन की ओर देख रहे हैं. यह दिवस दुनिया भर के लोगों में आपसी समझ बढ़ाने के साथ एक दूसरे की सभ्यता और संस्कृति समझने में सहायता करता है.
गुरप्रीत सिंह और संजू को एआईएफएफ का 'प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार
भारतीय पुरुष टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और महिला टीम की मिडफील्डर संजू 2019-20 सत्र के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बने. रतनबाला देवी को महिला और अनिरुद्ध थापा को पुरुष वर्ग में ‘एमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल ही में यह घोषणा की. गुरप्रीत का यह पहला पुरस्कार है. वह एआईएफएफ के ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ बनने वाले दूसरे और शहर के पहले गोलकीपर हैं. उनसे पहले सुब्रत पॉल ने 2009 में यह पुरस्कार जीता था.
वोडाफोन ने रेट्रो टैक्स केस जीता
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रूपए का टैक्स केस जीत लिया है. सरकार ने फैसले की जानकारी मिलने के बाद कहा है कि वह मध्यस्थता अदालत के फैसले का अध्ययन करेगी और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में कोई निर्णय लेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट अपने फैसले में कहा है कि भारत सरकार की ओर से वोडाफोन पर टैक्स लायबिलिटी भारत और नीदरलैंड्स के बीच हुए निवेश संधि समझौते का उल्लंघन है. वोडाफोन समूह ने एक बयान में कहा कि फैसला गोपनीय है लेकिन वोडाफोन इसकी पुष्टि कर सकती है कि न्यायाधिकरण ने वोडाफोन के पक्ष में चीजों को पाया है.
विश्व मूक बधिर दिवस क्यों मनाया जाता है?
विश्व मूक बधिर दिवस हर साल 26 सितंबर को मनाया जाता है. विश्व बधिर संघ (डब्ल्यूएफडी) ने वर्ष 1958 से विश्व मूक बधिर दिवस की शुरुआत की थी. इस दिन बधिरों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ समाज और देश में उनकी उपयोगिता के बारे में भी बताया जाता है.
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य साधारण जनता तथा सबन्धित सत्ता का बधिरों की क्षमता, उपलब्धि इत्यादि की तरफ ध्यान आकर्षित करना है. विश्व बधिर संघ (डब्ल्यूएफडी) के आंकड़ों के अनुसार विश्व की लगभग सात अरब आबादी में बधिरों की संख्या 70 लाख के आस पास है.
महाराष्ट्र में खुली बीड़ी और सिगरेट बेचने पर लगी रोक
महाराष्ट्र हाल ही में खुली सिगरेट-बीड़ी की बिक्री पर बैन लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह अधिसूचना जारी की गई है. इसमें कहा गया कि सिगरेट और तंबाकू अधिनियम 2003 के मुताबिक सिगरेट-बीड़ी समेत सभी तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर स्वास्थ्य चेतावनी लिखना अनिवार्य है.
सरकार के अनुसार, जब लोग खुले में एक- सिगरेट या बीड़ी लेते हैं तो वे यह चेतावनी नहीं देख पाते. इसलिए सरकार ने खुले में बीड़ी- सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है.
उत्तरी अरब सागर में भारत और जापान की नौसेना का युद्धाभ्यास
भारत एवं चीन के बीच इस वक्त सीमा विवाद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पर इन सबके बीच भारतीय नौसेना और जापान के नौसेना एक दुसरे के साथ मिलकर युद्धाभ्यास कर रही है. दोनों देशों की नौसेना उत्तरी अरब सागर में आयोजित तीन दिवसीय युद्धाभ्यास में शामिल हुई है.
भारत एवं जापान के बीच इस महीने की 9 तारीख को ऐतिहासिक समझौता हुआ था, उसके बाद दोनों देशों की नौसेना के बीच यह पहला युद्धाभ्यास है. इसके अंतर्गत दोनों ही देशों की सेना एक दूसरे से अब इंधन, मरम्मत और अन्य जरूरत के सामानों के लिए एक दूसरे की सहायता ले सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation