Current Affairs Quiz In Hindi 08 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में सुकन्या सोनवाल, सतकोसिया टाइगर रिजर्व से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. हाल ही में हार्दिक सिंह बरार को BMW ग्रुप इंडिया में किस पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) CFO
(b) वाइस प्रेसिडेंट
(c) प्रेसिडेंट और सीईओ
(d) ऑपरेशंस हेड
1. (c) प्रेसिडेंट और सीईओ
हार्दिक सिंह बरार को BMW ग्रुप इंडिया का नया प्रेसिडेंट और सीईओ नियुक्त किया गया है, जो 1 सितंबर 2025 से कार्यभार संभालेंगे। वे विक्रम पवाह की जगह लेंगे, जो अब BMW ग्रुप के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ऑपरेशंस के सीईओ के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे। यह बदलाव BMW ग्रुप की इंटरनेशनल लीडरशिप को और मजबूत करेगा।
2. हाल ही में जापान कोस्ट गार्ड (JCG) का जहाज ‘इट्सुकुशिमा’ किस भारतीय बंदरगाह पर पहुंचा है?
(a) कोच्चि बंदरगाह
(b) मुंबई पोर्ट
(c) चेन्नई पोर्ट
(d) विशाखापत्तनम पोर्ट
2. (c) चेन्नई पोर्ट
जापान कोस्ट गार्ड का जहाज ‘इट्सुकुशिमा’(Itsukushima), कप्तान नाओकी मिजोगुची के नेतृत्व में, 7 जुलाई 2025 को चेन्नई पोर्ट पहुंचा। यह दौरा ग्लोबल ओशन वोयेज ट्रेनिंग का हिस्सा है और भारत-जापान के बीच इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग को मजबूत करता है।
3. हाल ही में सुकन्या सोनवाल किस पद के लिए 2025–2027 कार्यकाल में नियुक्त हुई हैं?
(a) कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर – प्रोजेक्ट मैनेजर
(b) कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर – लीड (कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस)
(c) यूनेस्को यूथ शांति दूत
(d) यूएन यूथ पीस एम्बेसडर
3. (b) कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर – लीड (कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस)
हाल ही में सुकन्या सोनवाल, कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर्स नेटवर्क (CYPAN) की कार्यकारी समिति में लीड कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नेटवर्क 56 कॉमनवेल्थ देशों में युवाओं द्वारा शांति, सम्मान और उग्रवाद के खिलाफ काम करने के लिए समर्पित है।
4. हाल ही में चर्चा में रहा सतकोसिया टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
4. (b) ओडिशा
हाल ही में ओडिशा सरकार ने महानदी नदी पर एक हाई-लेवल पुल बनाने के लिए टेंडर जारी किया है। यह पुल सतकोसिया टाइगर रिजर्व के पास बनाया जाना प्रस्तावित है, जो पारिस्थितिक दृष्टि से बहुत संवेदनशील क्षेत्र है। सतकोसिया टाइगर रिजर्व ओडिशा के अंगुल, कटक, बौध और नयागढ़ जिलों में फैला है। इस निर्माण से वहां के वन्यजीवों पर असर पड़ने की आशंका को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
5. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ में किस शहर में स्वर्ण पदक जीता?
(a) नई दिल्ली
(b) पटियाला
(c) बेंगलुरु
(d) पुणे
5. (c) बेंगलुरु
नीरज चोपड़ा ने हाल ही में बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ में गोल्ड मैडल जीता. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 86.18 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नीरज, अपने नाम से एक अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स इवेंट की मेजबानी करने और उसे जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation