Current Affairs Quiz In Hindi 09 May 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में CBI निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल, SAFF U-19 चैंपियनशिप 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप, एमएसएमई और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ डील की है?
(a) टाटा ग्रुप
(b) हाफेल इंडिया
(c) अडानी ग्रुप
(d) रिलायंस ग्रुप
2. 2025 SAFF U-19 चैंपियनशिप की मेज़बानी कौन सा राज्य पहली बार कर रहा है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड
3. CBI निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल अब कब तक बढ़ा दिया गया है?
(a) मई 2025
(b) मई 2026
(c) दिसंबर 2025
(d) जून 2026
4. भूटान की DGPC ने किस भारतीय कंपनी के साथ जलविद्युत परियोजना विस्तार के लिए समझौता किया है?
(a) रिलायंस पॉवर
(b) अडानी ग्रुप
(c) एनटीपीसी
(d) इनमें से कोई नहीं
5. यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) ने उत्तराखंड को शहरी ढांचा सुधारने के लिए कितनी राशि दी है?
(a) ₹2,000 करोड़
(b) ₹1,910 करोड़
(c) ₹1,500 करोड़
(d) ₹1,000 करोड़
उत्तर:-
1. (b) हाफेल इंडिया
हाल ही में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) और हाफेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में विनिर्माण और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना है। इसके तहत स्टार्टअप, एमएसएमई और उद्यमियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है।
2. (c) अरुणाचल प्रदेश
2025 SAFF अंडर-19 चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 18 मई 2025 तक गोल्डन जुबली स्टेडियम, युपिया (अरुणाचल प्रदेश) में किया जा रहा है. यह पहली बार है जब अरुणाचल प्रदेश जैसे उत्तर-पूर्वी राज्य ने इतने बड़े स्तर पर दक्षिण एशियाई फुटबॉल टूर्नामेंट की मेज़बानी की है. इस आयोजन से यह स्पष्ट होता है कि राज्य ने फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेज़ी से सुधार किया.
3. (b) मई 2026
CBI निदेशक प्रवीण सूद को उनके कार्यकाल में एक वर्ष का विस्तार मिला है, जिससे अब वे 24 मई 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे। वे कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्हें पहले 25 मई 2023 को CBI निदेशक नियुक्त किया गया था, और उनका मूल कार्यकाल 24 मई 2025 को समाप्त होने वाला था। इस विस्तार के साथ वे देश की प्रमुख जांच एजेंसी का नेतृत्व और एक साल तक करेंगे।
4. (b) अडानी ग्रुप
हाल ही में भूटान की Druk Green Power Corporation (DGPC) और भारत के अडानी समूह के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ, जिसके तहत वे मिलकर 5,000 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाएं भूटान में विकसित करेंगे। यह समझौता थिंपू में DGPC के मैनेजिंग डायरेक्टर Dasho Chhewang Rinzin और Adani Green Hydro Ltd के COO Naresh Telgu द्वारा किया गया।
5. (b) ₹1,910 करोड़
उत्तराखंड ने शहरी अवसंरचना और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) से ₹1,910 करोड़ (लगभग $191 मिलियन) की फंडिंग प्राप्त की है। यह फंडिंग उत्तराखंड लिवेबिलिटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से भी $200 मिलियन का ऋण शामिल है। कुल मिलाकर इस परियोजना की लागत $465.9 मिलियन है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation