Daily Current Affairs Quiz Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश प्रस्तुत कर रहा है इस हफ्ते का करेंट अफेयर्स क्विज. इसमें PM किसान योजना, ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025, PM मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी परीक्षा तैयारी को परखने के लिए इस क्विज में भाग लें!
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त पीएम मोदी ने किस राज्य से जारी की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) असम
- किसे हाल ही में पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा
(b) अजय भल्ला
(c) शक्तिकांत दास
(d) राजीव सिन्हा
- वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) बाबर आजम
(b) रोहित शर्मा
(c) स्टीव स्मिथ
(d) विराट कोहली
- फाइनेंसियल लिटरेसी वीक किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) एसबीआई
(b) आरबीआई
(c) नीति आयोग
(d) सेबी
- मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) ग्वालियर
उत्तर:-
- (b) बिहार
बिहार के भागलपुर से 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. इस किस्त के तहत 9.8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए.
- (c) शक्तिकांत दास
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में नियुक्त किया गया है. यह पद पहली बार बनाया गया है और उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ सहवर्ती होगी या आगे के आदेशों तक, जो भी पहले हो. दास ने 2018 से 2024 तक RBI के 25वें गवर्नर के रूप में कार्य किया.
- (d) विराट कोहली
विराट कोहली ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) में सबसे तेज़ 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने सिर्फ 287 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों और कुमार संगकारा के 378 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
- (b) आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने "वित्तीय साक्षरता-महिला समृद्धि" थीम पर ध्यान केंद्रित करते हुए 24 फरवरी से 28 फरवरी तक फाइनेंसियल लिटरेसी वीक 2025 लॉन्च किया है. इस पहल का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के लिए विकसित भारत 2047 विजन जैसे व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्यों के साथ तालमेल बिठाते हुए महिलाओं के बीच वित्तीय जागरूकता और सशक्तिकरण को बढ़ाना है.
- (c) भोपाल
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2025 को भोपाल, मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 (Global Investors Summit 2025) का उद्घाटन किया. यह दो दिवसीय कार्यक्रम मध्य प्रदेश को एक वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में प्रदर्शित करने, उद्योगों, नवाचार और बुनियादी ढांचे में इसकी क्षमता को उजागर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation