Delhi Election 2020: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 जनवरी 2020 को दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतु एक गारंटी कार्ड जारी किये है. इसे 'केजरीवाल गारंटी कार्ड' नाम दिया गया है. इस गारंटी कार्ड में दिल्ली के लोगों से 10 सूचीबद्ध वायदे किये गए हैं. इन वादों में छात्रों हेतु मुफ्त बस सफर एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की तैनाती शामिल है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसमें जो घोषणाएं हैं वे कुछ पहले से चल रही हैं और कुछ आने वाले समय में लागू होगी. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि दिल्लीवालों को मिल रही फ्री की सुविधाएं अगले पांच साल भी जारी रहेंगी.
10 गारंटी क्या है, जानिए एक नजर में
• दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. 24 घंटे बिजली जारी रहेगी. दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं, जहां तारों का जंजाल है, इनसे अगले पांच साल में मुक्ति दिलाएंगे. तार अंडरग्राउंड होंगे.
• दिल्ली के प्रत्येक परिवार को अच्छे से अच्छा और मुफ्त इलाज दिलाएंगे. फिर वो चाहे गरीब हों या अमीर. अभी और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. सरकारी अस्पताल में 15 हजार बेड जुड़ रहे हैं.
• अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यातायात लागू करने की जिम्मेदारी सरकार की होगी. दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बनेगा, बसें ज्यादा खरीदी जाएंगी, महिलाओं की सुरक्षा का भी इंतजाम होगा, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा अगले पांच साल जारी रहेगी. छात्रों को भी फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
• दिल्ली में हर घर में टोटी से पानी पहुंचेगा. 24 घंटे आपके नल में पानी मिलेगा, ताकि बिना आरो के पानी पी सकें. दिल्ली में 20,000 लीटर पानी मुफ्त रहेगा.
• दिल्ली में जो लोग झुग्गियों में रहते हैं, उनको सम्मान की जिंदगी देंगे. जहां झुग्गी है, वहीं घर बनाकर देंगे.
• दिल्ली में जो बच्चा पैदा हुआ, उसे ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा की गारंटी मेरी है. चाहे वो सरकारी स्कूल में पढ़े या प्राइवेट स्कूल में. केजरीवाल ने कहा कि 12वीं के बाद बच्चे को लोन दिलाने की यह भी हमारी जिम्मेदारी होगी. काफी सुधार हुए हैं, जहां स्कूल कम हैं, वहां नए स्कूल खोले जाएंगे.
• दिल्ली को कचरा मुक्त करना है. गली, नाली और रास्तों को कचरा से मुक्त करना है.
• महिला सुरक्षा हेतु डेढ़ लाख कैमरे लग चुके हैं, डेढ़ लाख और लगाये जायेगें. बसों में जिस तरह मार्शलों की तैनाती हुई, उसी तरह मोहल्लों में भी मार्शल लगाएंगे.
• मेरी हर कच्ची कॉलोनी में पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक तथा सीसीटीवी कैमरे की गारंटी है.
• दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए 02 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाएंगे. जब यातायात ठीक होगा तो प्रदूषण कम होगा. यमुना को भी प्रदूषण से मुक्ति दिलाएंगे. अगले पांच साल में आपको यमुना में डुबकी जरूर लगवाएंगे.
यह भी पढ़ें:Delhi Election 2020: 08 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को जारी होंगे नतीजे
यह हमारी गारंटी है कि ये योजनाएं अगले पांच सालों तक चलती रहेंगी. 24 घंटे बिजली जारी रहेगी और 200 यूनिट बिजली फ्री योजना भी जारी रहेगी. गारंटी कार्ड में 11 हजार से अधिक बसें और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 500 किलोमीटर से अधिक बढ़ाने का वादा भी शामिल है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कार्ड पर हस्ताक्षर करने के बाद इसे जारी किया.
पृष्ठभूमि
चुनाव आयोग द्वारा कहा गया है कि दिल्ली में 13750 बूथों पर वोटिंग होगी और 2689 जगहों पर मतदान होगा. दिल्ली विधानसभा के लिए 08 फरवरी 2020 को सिंगल फेज़ में मतदान होगा और मतगणना 11 फरवरी 2020 को होगी. चुनाव आयुक्त द्वारा कहा गया कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं तथा उन्हें घर से ही वोटिंग की सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय सुरक्षा कानून क्या है जिसके तहत दिल्ली पुलिस को मिला किसी को भी हिरासत में लेने का अधिकार?
यह भी पढ़ें:जानें अनुच्छेद 131 क्या है, जिसके तहत CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केरल सरकार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation