केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को 19 जनवरी 2017 को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी.
सीबीआई के पूर्व निदेशक अनिल सिन्हा 2 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए. उनके पश्चात् 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को अंतरिम निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया. अलोक वर्मा की नियुक्ति सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के लगभग डेढ़ महीने बाद की गयी.
अलोक कुमार वर्मा
• अलोक वर्मा ने 24 दिसंबर 1979 को दिल्ली पुलिस में आयुक्त (प्रशिक्षु) के रूप में करियर आरंभ किया.
• वे 29 फरवरी 2016 को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किये गये.
• इससे पूर्व वे तिहाड़ जेल के महानिदेशक भी रह चुके हैं.
• प्रधानमंत्री कार्यालय को 45 आईपीएस अधिकारियों के नामों की सूची भेजी गई थी जिसमें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कृष्ण चौधरी, अरुणा बहुगुणा और माथुर को प्रबल दावेदारों में माना जा रहा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation