प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बने देवघर हवाईअड्डे का 12 जुलाई 2022 को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने देवघर में कुल 16,800 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से झारखंड में कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किया. इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. देवघर 68वां एयरपोर्ट है जो UDAN योजना के तहत कोलकाता, पटना और रांची से जुड़ा है.
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Baba Baidyanath Temple in Deoghar, Jharkhand. pic.twitter.com/wvIyQSP6a0
— ANI (@ANI) July 12, 2022
झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. देवघर से पहली उड़ान को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की क्षमता हर साल पांच लाख से अधिक यात्रियों की है.
झारखंड के विकास को नई गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं. हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये सिर्फ नारा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बीते आठ सालों में हमने उनको सशक्त किया है, जिनको पहले केवल राजनीतिक नारों में समेट दिया गया था.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the crowd during his roadshow in Deoghar, Jharkhand. pic.twitter.com/oizPa3ouQe
— ANI (@ANI) July 12, 2022
12 किमी लंबा रोडशो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर 12 किमी लंबा रोडशो पूरा करने के बाद देवघर पहुंचे. उन्होंने यहां लोकप्रिय बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. झारखंड में देवघर एयरपोर्ट समेत के साथ 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो निकालकर जनता का अभिवादन किया.
रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया है.
अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये जो परियोजनाएं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार एवं पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ सालों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.
देवघर एयरपोर्ट पांच साल में तैयार हुआ
यह हवाई अड्डा 653.75 एकड़ में फैला है. इसके निर्माण में 401.34 करोड़ की लागत आई है. बता दें हवाईअड्डे की लंबाई 2500 मीटर है. इसके रनवे की चौड़ाई 45 मीटर है. टर्मिनल बिल्डिंग 4000 वर्गमीटर में फैली है. इस टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. यात्रियों को रनवे से ही बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा. टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है. टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का लुक दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation