FIFA Best Player 2019 Awards मिलान में आयोजित किये गये जहां लियोनेल मेसी को बेस्ट प्लेयर 2019 पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लियोनेल मेसी छह बार यह पुरस्कार जीतने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. क्रिस्चियानो रोनाल्डो उनसे केवल एक पुरस्कार पीछे हैं. दूसरी ओर, वूमेन ऑफ द ईयर' का ख़िताब मेगन रपिनो ने जीता है.
मेगन रैपिनो ने अमेरिका की टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इस पुरस्कार समारोह में अमेरिकी टीम की कोच जिल एलिस को 'सर्वश्रेष्ठ महिला कोच' के अवार्ड से सम्मानित गया जबकि लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन ने फीफा बेस्ट गोलकीपर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला.
लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड
• लियोनेल मेसी ने छठी बार FIFA बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है. लियोनेल मेसी इससे पूर्व 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं.
• क्रिस्चियानो रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पांच बार जीता है. वर्ष 2018 में क्रोएशिया के लुका मोदरिच ने मेसी और रोनाल्डो का वर्चस्व तोड़ते हुए यह पुरस्कार हासिल किया था.
• वर्ष 2018-19 में लियोनेल मेसी ने देश और क्लब के लिए कुल 58 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 54 गोल दागे जबकि रोनाल्ड ने इस दौरान 47 मैच खेले और 31 गोल किए.
FIFA Best Player 2019: पुरस्कारों की पूरी सूची
• सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी 2019: लियोनेल मेसी
• सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी 2019: मेगन रैपिनो
• सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच 2019: जुर्गन क्लॉप
• सर्वश्रेष्ठ महिला कोच 2019: जिल एलिस
• पुस्कस अवार्ड: डैनियल ज़सोरी
• सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर 2019: मार्क-आंद्रे टेर स्टेगन
• सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर 2019: वैन वीनेंदल
• सर्वश्रेष्ठ फैन अवार्ड 2019: सिल्विया ग्रीको
• सर्वश्रेष्ठ फेयर प्ले अवार्ड: लीड्स यूनाइटेड और मार्सेलो बायलासा
FIFA बेस्ट प्लेयर अवार्ड्स
यह पुरस्कार फीफा द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं. फुटबॉल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2016 में बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स का पहला समारोह आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन समारोह स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में हुआ था. इन पुरस्कारों में एक फीफा फैन पुरस्कार शामिल था जो एक बेस्ट फैन को पहचानकर उसे सम्मानित करता है. पहले पुरस्कार समारोह में लियोनेल मेसी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation