स्मार्टफोन ऐप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के यूज़ को लेकर गूगल ने यूजर्स को आगाह किया है. गूगल ने AI के यूज़ से होने वाले सिक्योरिटी और प्राइवेसी खतरों को लेकर यूजर्स को चेतावनी जारी की है.
कंपनी के जेमिनी ऐप प्राइवेसी हब ब्लॉग के माध्यम से यूजर्स को यह चेतावनी जारी की है. कंपनी ने सभी Android और iPhone यूजर्स के लिए यह चेतावनी जारी की है. यूजर्स से जेमिनी ऐप्स पर किसी भी प्रकार की चैट के दौरान अपनी किसी भी प्रकार की पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से मना किया है.
पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें:
गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्लेटफार्म जेमिनी ऐप्स पर आने वाले संभावित खतरों के लिए लोगों को आगाह किया है. जेमिनी ऐप्स एक सुपरचार्ज्ड Google Assistant की तरह काम करने वाला एक ऐप है.
गूगल ने बताया कि जेमिनी ऐप्स पर AI चैट के दौरान अपनी कोई भी पर्सनल डिटेल्स या डेटा शेयर न करें क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि कोई भी सर्विस, प्रोडक्ट और मशीन-लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए आपके डेटा का यूज़ करें.
डिलीट के बाद भी डाटा सेव!
जेमिनी ऐप्स पर कोई भी डेटा डिलीट करने के बाद भी कुछ निश्चित समय के लिए सेव रहता है. जिसका उपयोग मशीन लर्निंग के दौरान यूज़ किया जा सकता है. गूगल द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक, चैट के दौरान आपकी पर्सनल डिटेल्स सेव रहती है.
गूगल ने यह भी साफ किया कि डेटा डिलीट होने के बाद भी तीन साल तक यह सेव रहता है. साथ ही यह भी बताया कि जेमिनी ऐप्स पर एक्टिविटी बंद होने के 72 घंटों तक यूजर्स की बातचीत अकाउंट में सेव रहती है.
जेमिनी ऐप को कैसे करें यूज़:
Google जेमिनी ऐप आधिकारिक तौर पर अभी यूएस में उपलब्ध है. लेकिन Google ने ऐप को सर्वर-एंड से ब्लाक नहीं किया है जिस कारण अन्य क्षेत्रों के यूजर्स भी ऐप की टेस्टिंग कर सकते है.
यूएस के बाहर के यूजर्स भी जेमिनी ऐप का उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको apkmirror.com जैसी विश्वसनीय थर्ड पार्टी साइट से जेमिनी की एंड्रॉइड एपीके फ़ाइल डाउनलोड करना होगा. इसके बाद डाउनलोड सेटअप को अपने फोन में इंस्टाल करें और यूज़ करें.
जेमिनी ऐप क्या है?
गूगल जेमिनी OpenAI के चैट GPT की तरह एक एडवांस AI मॉडल है. जेमिनी एक सुपरचार्ज्ड गूगल असिस्टेंट है जो रेगुलर असिस्टेंट के तौर पर कार्य करता है. लेकिन चैटबॉट की सुविधा इस और भी खास बनाती है. यह यूजर्स के द्वारा टाइप किये गए टेक्स्ट के आधार पर रिप्लाई करता है. यह ऑडियो, वीडियो, इमेज और कोड जैसी कई प्रकार की डिटेल्स को समझ सकता है.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation