केंद्र सरकार ने 02 जुलाई, 2021 को 06 प्रौद्योगिकी नवाचार प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं जो भारत में विश्व स्तर के प्रतिस्पर्धी विनिर्माण के लिए प्रौद्योगिकियों के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.
केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इन प्लेटफॉर्म्स को वर्चुअली लॉन्च करते हुए यह कहा कि, विकास के लिए नवाचार और उच्च तकनीक अनिवार्य है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, नवाचार के माध्यम से हासिल की गई उपयोगिता देश के लिए धन उत्पन्न करती है.
Launched 6 technology innovation platforms that will help derive India-specific solutions in the capital goods sector.
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 2, 2021
Innovation in high-end technology creates wealth for the Country. PM @narendramodi Ji has a vision and mission for enhanced investment in research & innovation. pic.twitter.com/pM9eAHwgtJ
उद्देश्य
• ये प्लेटफॉर्म्स भारत के सभी तकनीकी संसाधनों और संबंधित उद्योगों को एक मंच पर लाने में मदद करेंगे ताकि घरेलू उद्योग द्वारा सामना की जाने वाली प्रौद्योगिकी समस्याओं की पहचान करने और उन्हें क्राउडसोर्स करने/ उनसे निपटने में आसानी हो जाए.
• वे मंच/ प्लेटफॉर्म पर बड़ी चुनौतियों के माध्यम से स्वदेशी तौर पर प्रमुख 'उत्पादक' निर्माण प्रौद्योगिकियों के विकास की सुविधा प्रदान करेंगे.
• ये प्लेटफॉर्म्स प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने के लिए OEMs (मूल उपकरण निर्माता, स्टार्ट-अप, टियर 1,2, और 3 कंपनियों और कच्चे माल के निर्माता, डोमेन (क्षेत्र) विशेषज्ञ/ पेशेवर, अनुसंधान एवं विकास संस्थान) और शिक्षाविद सहित उद्योग को सुझाव, सुविधा और विनिर्माण उद्योगों से जुड़े मुद्दों पर राय भी प्रदान करेंगे.
• यह मंच अनुसंधान और विकास के साथ-साथ अन्य तकनीकी पहलुओं के संबंध में ज्ञान के आदान-प्रदान की सुविधा भी प्रदान करेगा.
06 तकनीकी नवाचार मंच: मुख्य विवरण
• इन 06 प्लेटफॉर्म्स को सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (CMTI), IIT मद्रास, इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (iCAT), BHEL, ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) और HMT ने IISc बैंगलोर के सहयोग से विकसित किया गया है.
• इन प्लेटफॉर्म्स पर 39,000 से अधिक विशेषज्ञ, छात्र, उद्योग, संस्थान और प्रयोगशालाएं पहले ही अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.
पृष्ठभूमि
इन 06 प्रौद्योगिकी नवाचार प्लेटफार्मों का शुभारंभ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं की पृष्ठभूमि में देखा जा सकता है जो वर्ष, 2020 में शुरू की गई थी ताकि भारत में क्षेत्रीय अक्षमताओं को दूर करके और भारत में संपूर्ण मौलिक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए, बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण करके, वैश्विक स्तर पर प्रमुख विनिर्माण कंपनियों को तैयार किया जा सके.
फरवरी, 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक फर्मों को 13 क्षेत्रों के लिए 01.97 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की इन PLI योजनाओं का लाभ उठाने और भारत में अपने विनिर्माण का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation