केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल (e Shram Portal) की शुरुआत करेगी. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार 26 अगस्त को ई-श्रम पोर्टल लॉन्च करेगी. इसका मकसद सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने ई-श्रम पोर्टल का लोगो लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि पोर्टल 26 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की मांग करने वाले श्रमिकों के सवालों का जवाब और समाधान के लिए एक राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 14434 भी लॉन्च किया जाएगा.
Just two days before the e-Shram portal is launched, unveiled its logo. As envisaged by PM Shri @narendramodi ji, the portal will be the national database of our nation builders, our Shram Yogis. The portal will help take welfare schemes to their doorstep. pic.twitter.com/7I52GFj86X
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) August 24, 2021
सरकार का लक्ष्य
सरकार की इस पहल से देश के सभी असंगठित कामगार तक सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा. इसके जरिए सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को रजिस्टर्ड करना है. इसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार शामिल हैं.
आधार कार्ड नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन
पोर्टल की शुरुआत के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसके लिए जन्म तिथि, होम टाउन, मोबाइल नंबर और सामाजिक श्रेणी जैसी जरूरी डिटेल भरने के साथ ही अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. इसके बाद श्रमिकों को एक ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा. जिसमें 12 अंकों का विशिष्ट नंबर होगा.
54 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन
इस योजना के तहत देश में मौजूद 54 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल पर किया जाएगा. इसी रजिस्ट्रेशन के सहारे देश में असंगठित और संगठित श्रमिकों की संख्या का पता लगाया जाएगा. पोर्टल पर देश भर के असंगठित मजदूरों का डाटा बेस तैयार किया जाएगा. इससे मजदूरों को क्या लाभ होगा और इसमें श्रमिक संगठन क्या भूमिका निभा सकते हैं इस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation