वर्ष, 2016 में क्यूबा में रिपोर्ट की गई हवाना सिंड्रोम की पहली रिपोर्ट के बाद से, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, चीन और रूस में इस बीमारी के कई मामले सामने आए हैं. हवाना में अमेरिका और कनाडा के दूतावास वर्ष, 2016 और वर्ष, 2017 में पहली बार हवाना सिंड्रोम से प्रभावित हुए थे. तब प्रभावित लोगों ने चेहरे पर तीव्र दबाव महसूस करने और तेज कर्ण-भेदी आवाज सुनने की सूचना दी.
वर्ष, 2016 में क्यूबा में हवाना सिंड्रोम की पहली रिपोर्ट के बाद से, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, चीन और रूस में कई मामले सामने आए हैं. वर्ष, 2019 के अमेरिकी अकादमिक के एक अध्ययन में वर्ष, 2016 में क्यूबा में प्रभावित हुए राजनयिकों में मस्तिष्क संबंधी असामान्यताएं पाई गईं. US नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस (NAS) ने वर्ष, 2020 में एक रिपोर्ट में निर्देशित माइक्रोवेव विकिरण को इस सिंड्रोम का सबसे संभावित कारण बताया था.
हवाना सिंड्रोम क्या है?
US सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के अनुसार, दुनिया भर में अमेरिकी और कनाडाई राजनयिकों, दूतावास के कर्मचारियों और जासूसों सहित 200 से अधिक लोग इस हवाना सिंड्रोम से प्रभावित हुए हैं.
हवाना सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?
वर्ष, 2016 में क्यूबा में अमेरिकी दूतावास में कई केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के अधिकारियों ने अपने सिर में दबाव और तेज कर्ण-भेदी ध्वनि के लक्षणों की सूचना दी थी. उन्होंने तब मतली, थकान, चीजों को याद रखने में परेशानी, कान में दर्द और सुनने की हानि की भी शिकायत की थी. इस सिंड्रोम से प्रभावित लोगों के मस्तिष्क स्कैन से ऊतक क्षति का पता चला था.
हवाना सिंड्रोम का क्या कारण है?
हवाना सिंड्रोम के कारण के बारे में कई सिद्धांत हैं, जिनमें माइक्रोवेव विकिरण जोखिम, सोनिक अटैक, स्पंदित रेडियोफ्रीक्वेंसी, न्यूरोटॉक्सिक कीटनाशकों के संपर्क में आना, क्यूबाई निगरानी उपकरण की खराबी से कई अश्रव्य अल्ट्रासोनिक संकेतों के कारण इंटरमॉड्यूलेशन विरूपण, जमैका के फील्ड क्रिकेट्स और मनोवैज्ञानिक कारण शामिल हैं.
अमेरिकी जांच से इस बारे में क्या पता चला है?
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI), अमेरिकी सेना, CIA, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन हवाना सिंड्रोम के कारणों की जांच कर रहे हैं. हालांकि इस सिंड्रोम के कारण को निर्धारित करने के लिए अभी ये सभी इंस्टीट्यूट्स किसी भी निर्णायक निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं. माइक्रोवेव हथियारों को सिंड्रोम के सबसे प्रशंसनीय कारण के रूप में पाया गया है.
NAS ने वर्ष, 2020 में अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला था कि, माइक्रोवेव विकिरण के माध्यम से निर्देशित ऊर्जा किरणें हवाना सिंड्रोम का एक संभावित कारण हैं.
अमेरिका हवाना सिंड्रोम के खतरे से कैसे निपट रहा है?
अमेरिकी विदेश विभाग ने वर्ष, 2021 में हवाना सिंड्रोम की जांच को 'उच्च प्राथमिकता' वाला कार्य बताया है. CIA, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक ने अमेरिका और कनाडा के कर्मियों की सुरक्षा के लिए दो पैनल स्थापित किए हैं.
हवाना अधिनियम
जून, 2021 में न्यूरोलॉजिकल अटैक से पीड़ित अमेरिकी लोगों की मदद करने के लिए सर्वसम्मति से (हवाना) अधिनियम पारित किया गया था. दस अमेरिकी सीनेटरों ने इस अधिनियम के तहत मस्तिष्क की चोटों से पीड़ित कर्मियों के लिए वित्तीय सहायता की पेशकश करने के लिए एक सीनेट बिल का प्रस्ताव पेश किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation