10 दिसंबर: मानवाधिकार दिवस
विश्वभर में 10 दिसंबर 2016 को मानवाधिकार दिवस मनाया गया.
इस दिवस का उद्देश्य मानव अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक करना तथा मानवाधिकारों के हनन को रोकना है. मानवाधिकारों में मुख्य रूप से शामिल हैं - आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार (ICESCR) और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक और राजनीतिक अधिकारों (ICCPR) पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता.
वर्ष 2016 में आयोजित किये गये इस दिवस पर लोगों को एक दूसरे के अधिकारों के प्रति सहयोग देना शामिल है. इस दिवस पर ‘दूसरों के अधिकारों के लिए कदम उठाना’ विशेष उद्देश्य के रूप में शामिल किया गया.
पृष्ठभूमि
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1948 में मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा को अपनाये जाने वाले दिन से ही इस दिवस को मनाया जा रहा है.
• वर्ष 1950 में महासभा द्वारा प्रस्ताव 423 (v) पारित करके सभी देशों एवं संस्थाओं को इसे अपनाये जाने के लिए आग्रह किया गया.
• यूएनजीए ने दिसंबर 1993 में इसे प्रतिवर्ष मनाये जाने के लिए घोषणा की गयी.
• सर्वप्रथम 1950 में मानव अधिकार दिवस मनाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation