भारत और इथियोपिया ने इस 19 फरवरी, 2021 को वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी के संबंध में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. इथियोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, डेमेक मेकोनेन हसेन 16 फरवरी से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं.
इथियोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, डेमेक मेकोनेन हसेन और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की उपस्थिति में इन दोनों देशों के बीच उक्त समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
हमारे विदेश मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह खबर साझा करते हुए उल्लेख किया कि, उन्होंने क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर इथियोपिया के मंत्री के साथ उपयोगी और उत्पादक चर्चा की.
Welcomed DPM&FM @DemekeHasen of Ethiopia.Useful &productive discussions on a range of bilateral®ional issues. Agreed to expand our bilateral agenda esp defence,economic, S&T,digital &cultural cooperation. Appreciated his detailed briefing on the current situation in the region pic.twitter.com/YYDtnbIHdU
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 19, 2021
दोनों मंत्रियों ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर करते समय, विशेष रूप से आर्थिक, रक्षा, डिजिटल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत और इथियोपिया के द्विपक्षीय एजेंडे का विस्तार करने पर भी अपनी सहमति व्यक्त की. इथियोपिया के मंत्री ने उनके क्षेत्र में चल रही स्थिति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.
भारत और इथियोपिया के आपसी संबंध
इन दोनों राष्ट्रों के बीच लगभग दो सहस्राब्दियों से संबंध विद्यमान हैं. जुलाई, 1948 में दोनों देशों के बीच के राजनयिक संबंधों को दूतावास के स्तर पर स्थापित किया गया था और इसे वर्ष, 1952 में राजदूत के स्तर तक बढ़ाया गया था.
भारत और इथियोपिया दोनों मित्रवत और करीबी संबंधों से फायदा उठा रहे हैं. भारत इथियोपिया के विकास के प्रयासों का समर्थन करता है और इथियोपिया भारत के विभिन्न हितों का समर्थन करता रहा है जैसेकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने का भारत का दावा.
ये दोनों ही देश संयुक्त राष्ट्र के सुधार, सीमा पार अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के महत्व की आवश्यकता के लिए एक सामान्य समझ भी साझा करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation