भारतीय मूल के 12 वर्षीय राहुल दोषी को ब्रिटेन में चाइल्ड जीनियस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राहुल को यह सम्मान 19 अगस्त 2017 को आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया.
राहुल दोषी ने ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में ‘चाइल्ड जीनियस’ पुरस्कार हासिल किया. ऐसा समझा जाता है कि उसका आईक्यू अल्बर्ट आइंसटीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है.
चैनल फोर के शो ‘चाइल्ड जीनियस’ में राहुल दोषी ने नौ वर्षीय रोनन को फाइनल मुकाबले में 10-4 से हराया था. अगस्त 2017 के तीसरे सप्ताह में सभी सवालों के सही जवाब देकर वह सुर्खियों में आया था.
उत्तर लंदन के स्कूली छात्र राहुल ने 19वीं सदी के कलाकार विलियम होलमन हंट और जॉन एवेरेट मिलियस के बारे में सवालों के जवाब देकर खिताब जीता. राहुल के पास विश्व के सबसे बड़े व पुराने उच्च बौद्धिक स्तर समुदाय मेन्सा में शामिल होने के लिए अत्यधिक कौशल है.
राहुल ने सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में आठ से 12 साल के 19 बच्चों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. खिताब जीतने के बाद राहुल ने कहा, ‘वास्तव में यह अच्छी अनुभूति है.’
Latest Stories
Current Affairs Quiz 23 Dec 2025: राष्ट्रीय किसान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
Current Affairs Quiz 22 Dec 2025: पेसा महोत्सव किस शहर में आयोजित किया जायेगा?
करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation