25 मार्च : गुलामी के शिकार और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार 20 16 की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस
25 मार्च 2016 को वैश्विक स्तर पर गुलामी के शिकार और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार 20 16 की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. 2016 में यह दिवस रिमेम्बर स्लेवरी : सेलिब्रेटिंग द हेरिटेज एंड कल्चर ऑफ़ द अफ्रीकन डायस्पोरा एंड इट्स रूट्स थीम के साथ मनाया गया.
इस वर्ष का थीम समृद्ध अफ्रीकी संस्कृति और परंपराओं की (जिसने उन देशों में जहाँ दास प्रथा विद्यमान थी और साथ ही अफ्रीकी मूल के लोगों ने वहाँ अपना योगदान दिया था) याद दिलाता है. यह विश्व भर में मौजूद अफ्रीकी नागरिकों के सांस्कृतिक सम्बद्धता पर भी प्रकाश डालता है.
इस दिन को प्रति वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व जबरन परिवार तथा देश से दूर कर दिए जाने वाले लाखों अफ्रीकियों के सम्मान में मनाया जाता है.
यह दिन वर्तमान समय में दुनिया में विद्यमान नस्लवाद और पूर्वाग्रह पर भी रौशनी डालता है.
पृष्ठभूमि
17 दिसंबर 2007 को एक संकल्प के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुलामी और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के शिकार लोगों की स्मृति में इस दिवस को 25 मार्च को मनाये जाने की घोषणा की. तब से प्रति वर्ष यह 25 मार्च को मनाया जाता है.
वर्ष 2015 का थीम महिलाएं और दासता (वुमेन एंड स्लेवरी )था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation