IRCTC का आईपीओ निवेश के लिए खुला, जानिए इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

भारतीय रेलवे द्वारा आईआरसीटीसी अधिकृत एकमात्र ऐसी इकाई है, जो अपनी वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन रेल कनेक्ट के तहत रेलवे टिकट ऑनलाइन सेवा प्रदान करती है.

Vikash Tiwari
Sep 30, 2019, 16:30 IST
IRCTC IPO
IRCTC IPO

भारतीय रेलवे की सहयोगी तथा सबसे बड़ी कंपनी आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 30 सितंबर 2019 को निवेश के लिए खुल गया है. इस आईपीओ में निवेशक 03 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे द्वारा आईआरसीटीसी अधिकृत एकमात्र ऐसी इकाई है, जो अपनी वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन रेल कनेक्ट के तहत रेलवे टिकट ऑनलाइन सेवा प्रदान करती है. वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से औसतन 8.4 लाख से अधिक टिकट रोजाना ऑनलाइन बुक किये जाते हैं.

IRCTC IPO: 10 महत्वपूर्ण बातें

• इसके लिए आईआरसीटीसी ने 315 रुपये से 320 रुपये प्राइस बैंड तय किया है. आईआरसीटीसी की इसके जरिए 645 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

• केंद्र सरकार आईपीओ के द्वारा आईआरसीटीसी के 2.01 करोड़ शेयर अर्थात 12.6 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचना चाह रही है. सरकार की हिस्सेदारी इसके बाद कंपनी में घटकर 87.4 प्रतिशत रह जायेगी.

• कंपनी ने इसके अतिरिक्त रिटेल निवेशक और रेलवे के कर्मचारियों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर की छूट की भी घोषणा की है.

• केंद्र सरकार दस रुपये अंकित मूल्य के 2,01,60,000 शेयर बिक्री के लिए रखेगी जिसमें रेलवे कर्मचारियों के लिए 1,60,000 शेयर आरक्षित रहेंगे.

• कंपनी के शेयरों हेतु न्यूनतम बिड साइज 40 शेयरों की होगी अर्थात कम-से-कम 40 शेयरों में निवेश करना होगा.

• रिटेल निवेशक को इस तरह 305 रुपये से 310 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट कम-से-कम 12,200 रूपये से 12,400 रुपये के बीच पड़ेगा.

• कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई एक्सचेंज पर संभावित तारीख 14 अक्टूबर 2019 को सूचीबद्ध हो सकते हैं.

• आईआरसीटीसी आईपीओ के 35 प्रतिशत का आवंटन रिटेल हेतु रखा गया है. रिटेल निवेशक को दो लाख रुपये तक के शेयर खरीदने की अनुमति है.

• आईआरसीटीसी के राजस्व में बहुत अच्छी बढ़ोत्तरी हुई है. आईआरसीटीसी का राजस्‍व वित्त वर्ष 2019 में 1899 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष 2018 से करीब 25 प्रतिशत अधिक है.

• ये हिस्सा केंद्र सरकार विनिवेश के तहत बेच रही है. इसलिए यह पूरी रकम केंद्र सरकार के पास जायेगी.

IRCTC का आईपीओ कैसे खरीदें?

IRCTC के आईपीओ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट (Demat account) होना चाहिए. ब्रोकर के माध्यम से डीमैट अकाउंट में निवेश किया जा सकता है. आईआरसीटीसी आईपीओ में निवेश हेतु अपनी वेबसाइट पर एक सेक्शन रखा है. वेबसाइट के इस सेक्शन में जाकर कुछ जानकारी भरने के बाद आईपीओ हेतु आवेदन किया जा सकता है. इसमें आईपीओ की संख्या, आईपीओ की कीमत के बारे में जानकारी देनी होती है. आईआरसीटीसी के आईपीओ के लिए 30 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर 2019 तक निवेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने लिया फैसला, शताब्दी-तेजस ट्रेन में 25 फीसदी कम होगा किराया

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News