जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019 संसद द्वारा पारित

Nov 20, 2019, 11:44 IST

राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 के अंतर्गत प्रावधान था कि इसके न्यासी कांग्रेस प्रमुख होंगे. प्रावधान के अनुसार, केंद्र सरकार इस ट्रस्ट के लिए तीन ट्रस्टियों को पांच साल के लिए नामित करती है.

Jallianwala Bagh
Jallianwala Bagh

राज्यसभा में 19 नवंबर 2019 को जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक पारित हो गया है. यह विधेयक राज्यसभा में लंबी चर्चा के बाद ध्वनिमत के साथ पारित हुआ है. इस संशोधन के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का न्यास के पदेन सदस्य होने का हक समाप्त हो जायेगा. उसके जगह पर लोकसभा में विपक्ष के नेता या सबसे बड़े दल के नेता को सदस्य बनाया जायेगा.

राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 के अंतर्गत प्रावधान था कि इसके न्यासी कांग्रेस प्रमुख होंगे. प्रावधान के अनुसार, केंद्र सरकार इस ट्रस्ट के लिए तीन ट्रस्टियों को पांच साल के लिए नामित करती है. संशोधन के बाद नये प्रावधानों में केंद्र सरकार को यह हक दिया गया है कि वे ट्रस्ट के किसी सदस्य को उसका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा सकती है.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बिल पेश करते हुए कहा कि जलियांवाला बाग एक राष्ट्रीय स्मारक है तथा घटना के 100 साल पूरे होने के अवसर पर हम इस स्मारक को राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं. इस विधेयक को लोकसभा में 02 अगस्त को पारित किया गया था.

जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019

• इस विधेयक के द्वारा जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम 1951 में संशोधन शामिल है.

• इस संशोधन बिल में जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम में कांग्रेस के अध्यक्ष को स्थायी सदस्य के तौर पर हटाने का प्रावधान है.

• विधेयक यह स्पष्ट करता है कि जब लोकसभा में विपक्ष का कोई नेता नहीं होता है, केवल सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को ट्रस्टी बनाया जाएगा.

• यह विधेयक केंद्र सरकार को यह अधिकार दिया है कि वह ट्रस्ट के किसी सदस्य को उसका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा सकती है.

संशोधन के लिए कारण

• संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने संसद में कहा कि सरकार स्वतंत्रता आंदोलन के सभी शहीदों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह संशोधन उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

• जलियांवाला बाग ट्रस्ट की स्थापना साल 1921 में की गई थी और जनता द्वारा वित्त पोषित किया गया था. नए न्यास का गठन साल 1951 में किया गया था. नए न्यास में व्यक्ति विशेष को सदस्य बनाया गया तथा किसी संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को इसमें शामिल नहीं किया गया था.

• अब, सरकार निर्वाचित लोगों को संवैधानिक और प्रशासनिक पदों में शामिल कर रही है. किसी विशेष व्यक्ति को नामित नहीं किया जायेगा. साथ ही, इन सदस्यों को हर पांच साल के बाद बदल दिया जायेगा. साथ ही, शहीदों के परिजनों को भी ट्रस्ट में शामिल किया जायेगा.

यह भी पढ़ें:पिछले 50 साल में भारत में समुद्र का स्तर 8.5 सेमी बढ़ा: पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री

जलियांवाला बाग हत्याकांड

भारत के इतिहास में कुछ तारीखों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. 13 अप्रैल 1919 उन तिथियों में से एक है. साल 1919 में देश में रोलेट एक्ट लागू किया गया था. एक्ट की वजह से वायसराय को बहुत ताकत मिली थी. इस अधिनियम में प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने, किसी भी राजनेता को बिना वारंट के जेल में बंद करने और किसी भी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार करना शामिल था. जलियांवाला बाग में लोग बिल का विरोध कर रहे थे. जलियांवाला बाग में केवल एक ही प्रवेश द्वार था.

इस बीच, ब्रिटिश सेना के ब्रिगेडियर-जनरल डायर ने लगभग 90 सैनिकों की एक टुकड़ी के साथ एक संकरी गली से होकर वहां पहुंचा. उसने बिना किसी चेतावनी के वहां मौजूद लोगों पर गोलियाँ चलवा दीं. इसमें कई सैकड़ों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है.

यह भी पढ़ें:FASTag in India: 01 दिसंबर से सभी वाहन मालिकों के लिए फास्टैग अनिवार्य

यह भी पढ़ें:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख क्षेत्र हेतु विंटर ग्रेड डीजल लॉन्च किया

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News