मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने 24 जून 2018 को फ्रेंच ग्रां प्री का खिताब जीता. लुईस हैमिल्टन ने ड्राइवरों की विश्व चैम्पियनशिप तालिका में अपनी बढ़त मजबूत कर ली.
इस प्रतियोगिता में रेड बुल के मैक्स वस्टापेन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि तीसरा स्थान फरारी के किमी राइकोनेने को मिला.
लुईस हेमिल्टन ने एक घंटे 30 मिनट 11.385 सेकेंड में रेस पूरी की. मैक्स वस्टापेन उनसे 7.090 सेकेंड पीछे रहे जबिक किमी राइकोनेने 25.888 सेकेंड पीछे रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.
चौथे स्थान पर डेनियल रिकाडरे रहे. सेबास्टियन विटल को पांचवां स्थान मिला. सेबास्टियन विटल ड्राइवरों की विश्व चैम्पियनशिप तालिका में हेमिल्टन से 14 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं.
लुईस हैमिल्टन के बारे में:
• लुईस हैमिल्टन का जन्म 7 जनवरी 1985 को हुआ था.
• लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.
• अमेरिकी धावक कार्ल लुईस के नाम पर हैमिल्टन का नाम का नामकरण किया गया था.
• वे वर्ष 2007 में फार्मूला वन के अपने पहले सीजन में खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाये.
• उन्होंने प्रत्येक सीजन में एक रेस जीती है, ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.
• वे फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
• उन्हें वर्ष 2014 में बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर ख़िताब मिला.
• हैमिल्टन की दौड़ प्रतियोगिता में सबसे पहले रूचि रेडियो-नियंत्रित कार पर नियंत्रण के द्वारा जागृत हुई थी.
• हैमिल्टन ने वर्ष 2001 में ब्रिटिश फॉर्मूला रीनॉल्ट विंटर सीरीज के साथ अपनी कार रेसिंग करियर की शुरूआत की.
• हैमिल्टन ने अपनी स्कूली शिक्षा द जॉन हेनरी न्यूमन स्कूल में पूरा की, जो कि हर्टफोर्डशिर के स्टेवेनेज में स्थित एक सहायता प्राप्त कैथोलिक माध्यमिक स्कूल है.
• मार्च 2009 में माडाम टुसाउड्स ने वोडाफोन मैकलेरन मर्सिडीज रेस सूट में लुईस हैमिल्टन की मोमकृति का अनावरण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation