लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट 28 नवम्बर 2016 को सैन्य अभियान के नये महानिदेशक (डीजीएमओ) नियुक्त किए गए. ए के भट्ट ने लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह का स्थान लिया है.
सिंह को मथुरा स्थित स्ट्राइक एक कोर का जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) बनाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह के कार्यकाल के दौरान ही भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर सर्जिकल हमला किया.
स्ट्राइक एक कोर का नेतृत्व करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल शोकीन चौहान को असम राइफल्स का प्रमुख नियुक्त किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी मौजूदा तनाव के दौर में इस अहम जिम्मेदारी को संभालेंगे.
ए के भट्ट के बारे में:
• ए के भट्ट गोरखा राइफल्स के अंतर्गत आते हैं.
• भट्ट अभी सैन्य मुख्यालय में कैब (शिकायत एवं परामर्श बोर्ड) के अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर तैनात हैं.
• इससे पहले वे सैन्य अभियान निदेशालय में ब्रिगेडियर के रूप में सेवा दे चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation